Gadar: Ek Prem Katha Budget and Collection: सनी देओल और अमीषा पटेल की अपकमिंग फ़िल्म Gadar 2: The Katha Continues इसी साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. निर्देशक अनिल शर्मा की इस फ़िल्म को लेकर लोग बेहद उत्साहित हैं. सोशल मीडिया पर भी फ़िल्म का ज़बरदस्त क्रेज़ देखा जा रहा है. 22 साल बाद ‘सनी देओल’ और ‘अमीषा पटेल’ की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर से पुराना जादू चलाने को तैयार है. क्या ये सुपरहिट जोड़ी पिछले 3 सालों से ख़ाली पड़े देशभर के सिनेमाघरों को आबाद कर पाएगी ये तो 11 अगस्त, 2023 को ही पता चलेगा, जब फ़िल्म रिलीज़ होगी.

ये भी पढ़िए: जानिए 22 साल पहले सनी देओल से लेकर अमीषा पटेल तक, ‘गदर’ की स्टार कास्ट ने कितनी ली थी फ़ीस

Northeastlivetv

आज हम बात 22 साल पुरानी अनिल शर्मा की आइकॉनिक फ़िल्म Gadar: Ek Prem Katha की करने जा रहे हैं. साल 2001 में रिलीज़ हुई ‘गदर’ ने तब बॉक्स ऑफ़िस पर सफ़लता के झंडे गाड़ दिए थे. ये बॉलीवुड की सबसे ज़्यादा कमाई वाली फ़िल्म बन गई थी. इस ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ने वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी. ये साल 2001 की सबसे बड़ी हिट फ़िल्म भी थी.

bollywoodhungama

क्या थी ‘गदर’ की ख़ासियत

अनिल शर्मा की इस आइकॉनिक फ़िल्म की सबसे बड़ी ख़ासियत थी इसकी बेहतरीन कहानी. भारतीय सेना के जवान सरदार बूटा सिंह की असल कहानी पर आधारित होने की वजह से भी ये फ़िल्म लोगों को बेहद पसंद आई थी. इस अनकही कहानी का दूसरा सबसे बड़ा कारण थे सनी देओल, जिन्होंने अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग से इस फ़िल्म को यादगार बना दिया. फ़िल्म की कहानी ही नहीं, इसका कानों को सुक़ून देने वाला म्यूज़िक भी दर्शकों को बेहद पसंद आया था.

क्या था ‘गदर’ की सफ़लता का राज?

सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी वाली ये फ़िल्म उस दौर में रिलीज़ हुई जब हम भारतीय नई सदी का लुत्फ़ उठा रहे थे. भारत में सब कुछ नया-नया सा था. स्मार्टफ़ोन्स आने लगे थे. देश सूचना और तकनीक की रेस में तेज़ी से भाग रहा था. बॉलीवुड फ़िल्में बड़े बजट और बड़ी स्टारकास्ट के साथ बनने लगी थीं. ऐसे में ‘गदर’ की दशकों पुरानी कहानी दर्शकों के दिल को छू गई और फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर सफ़लता की नई इबारत लिख दी.

timesofindia

कितना था बजट और कितनी की थी कमाई

सनी देओल की ‘गदर’ और आमिर ख़ान की ‘लगान’ एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. Boxofficeindia के मुताबिक़, पहले दिन ‘गदर’ ने ‘लगान’ को पछाड़ते हुए बॉक्स ऑफ़िस पर 1.40 करोड़ रुपये की कमाई कर पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. फ़िल्म का पहले हफ़्ते का ऑल इंडिया कलेक्शन क़रीब 9.28 करोड़ रुपये था. फ़िल्म ने दूसरे हफ़्ते 10.05 करोड़ रुपये, जबकि तीसरे हफ़्ते 9.14 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की थी.

bollywoodhungama

अनिल शर्मा की आइकॉनिक फ़िल्म ‘गदर’ का बजट केवल 19 करोड़ रुपये था. लेकिन फ़िल्म ने भारत में 128 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई, जबकि वर्ल्ड वाइड 133 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

ये भी पढ़िए: Gadar 2 Star Cast: इस बार ये नये कलाकार मचाएंगे फ़िल्म में जमकर ‘ग़दर’