Gadar Ek Prem Katha Handpump Scene: 22 साल पहले 2001 में आई फ़िल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में लोगों ने तारा-सकीना के प्यार को बहुत सराहा था. गदर उस साल की सबसे बड़ी हिट फ़िल्म में से एक थी. फ़िल्म के किरदार से लेकर डायलॉग्स तक, गाने से लेकर लोकेशन तक सब कुछ इतने सालों के बाद भी तरोताज़ा है.

Gadar Ek Prem Katha
Image Source: ibc24

फ़िल्म का डायलॉग हिंदुस्तान ज़िंदाबाद था… ज़िंदाबाद है… और ज़िंदाबाद रहेगा… या हैंडपंप उखाड़ने वाला सीन दोनों ही बहुत पापुलर हुए थे. उस समय जब सिनेमाघरों में ये सीन आए तो सीटियों और तालियों का सिलसिला रुका नहीं था. इन्हीं आइकॉनिक सीन की यादों को सकीना यानि अमीषा पटेल ने एक वीडियो के ज़रिए दोबारा ताज़ा किया है.

Gadar Ek Prem Katha
Image Source: hindustantimes

ये भी पढ़ें: ‘गदर 2’: सनी देओल से लेकर अमीषा पटेल तक, इन 8 स्टार्स ने ली तगड़ी फ़ीस, जानिए किसने मारी बाज़ी

अमीषा ने अपने Instagram से एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वो जगह और सीन (Gadar Ek Prem Katha Handpump Scene) के बारे में डिटेल में बता रही हैं. हालांकि, 22 साल में उस जगह पर काफ़ी बदलाव आ चुके हैं. जैसे पहले यहां पर इतनी हरियाली नहीं थी जितने पेड़-पौधे और गास अब उगा दी गई है. आप वीडियो में देख सकते हैं:

https://www.instagram.com/reel/Cg__BTdFMH6/?utm_source=ig_embed&ig_rid=5ad33896-9444-4770-adcc-4f06721167a0

वीडियो में अमीषा बता रही हैं कि, लखनऊ के फ़्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल में सनी देओल के हैंडपंप उखाड़ने वाला सीन शूट हुआ था. वीडियो के कैप्शन मे अमीषा ने लिखा था, “गदर की सबसे आइकॉनिक लोकेशन (लखनऊ) ..यहीं आइकॉनिक पंप वाला सीन… हिंदुस्तान ज़िंदाबाद.’ शूट हुआ था.

Gadar: Ek prem Katha
Image Source: zee5

अमीषा ने आगे बताया,

जब हिंदुस्तान ज़िंदाबाद… वाला सीन यहां शूट हुआ था तो यहां पर बिलुकल भी घास नहीं थी, कोई पार्क नहीं था. यहां जो अब नज़र आ रहा है ऐसा कुछ भी नहीं था. और वहां सिर्फ़ सीढ़ियां ही बनी हुई थीं.’ एक पॉइंट पर पहुंच कर अमीषा कहती हैं, पंप यहां उखाड़ा गया था और फिर हम सब भागे थे.. इसके बाद अमीषा ने सीढ़ियों की तरफ़ इशारा करते हुए बताया कि, वहां हिंदुस्तान ज़िंदाबाद का सीन, ज़िंदाबाद है, ज़िंदाबाद रहेगा, शूट हुआ था.

Gadar: Ek prem Katha
Image Source: tosshub

ये भी पढ़ें: ‘गदर 2’: अमीषा पटेल ने ट्वीट करके दिया Movie Spoiler, फ़ैंस ने कहा, ‘मूवी क्यों ख़राब कर रही हो?’

जैसा कि हम सब जानते हैं, फ़िल्म का दूसरा पार्ट गदर 2, 11 अगस्त को रिलीज़ होने वाला है. इससे पहले मेकर्स ने पहली वाली फ़िल्म गदर: एक प्रेम कथा के कुछ सीन्स को एडिट करके 9 जून को री-रिलीज़ किया था. फ़िल्म को दर्शकों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.