काफ़ी दिन हो गए बॉलीवुड में कोई अच्छी सस्पेंस थ्रिलर फ़िल्म नहीं आई. आपकी ये मुराद तापसी पन्नू की अगली फ़िल्म ‘गेम ओवर’ कर सकती है. इस फ़िल्म का टीज़र हाल ही में रिलीज़ किया गया है, जिसे देखकर आप थ्रिल और सस्पेंस से रोमांचित हो उठेंगे.
फ़िल्म में तापसी पन्नू एक गेम डेवलपर का रोल निभा रही हैं, जिसे अपने काम से बहुत प्यार है. लेकिन इसी बीच उसकी लाइफ़ में अजीब-अजीब घटनाएं होने लगती हैं. कोई है जो उसको हॉन्ट यानी परेशान करने लगता है. इतना कि वो व्हीलचेयर का सहारा लेकर चलने को मजबूर हो जाती है.
फ़िल्म का डार्क और इंटरेस्टिंग टीज़र इस ओर संकेत करता है कि हर किसी की लाइफ़ के दो पहलू होते हैं. अब ये दो पहलू तापसी की लाइफ़ में कैसी उथल-पुथल मचाते हैं ये देखना दिलचस्प होगा.
इस फ़िल्म को अश्विन सर्वानन ने डायरेक्ट किया है. ये फ़िल्म आने वाली 14 जून को रिलीज़ होगी. तब तक आप इसके टीज़र से ही काम चलाइए: