Gangster Real Name: गैंगस्टर का नाम जब भी आता है तो सबसे ऊपर दाऊद का नाम होता है. दाऊद वो गैंगस्टर जो पूरी दुनिया को अपनी दहशत पर रखता है. आज तक उसकी पुरानी फ़ोटो ही हैं जो देखने को मिलती हैं. किसी को ये तक नहीं पता कि वो कैसा दिखता है. यहां तक कि उसका असल में पूरा नाम दाऊद इब्राहिम नहीं, बल्कि कुछ और है. ऐसा ही दाऊद के अलावा कुछ गैंगस्टर के साथ भी है. ये अपने असली नाम से नहीं, बल्कि नकली नाम से लोगों के बीच पहचान बनाए हुए हैं. इन गैंगस्टर के असली नाम ((Gangster Real Name)) इन नामों से बिल्कुल अलग हैं, जो शायद ही आपको पता होंगे या शायद ही कहीं पढ़ने को मिले होंगे. 

इनमें से कितने गैंगस्टर और माफ़िया डॉन ऐसे हैं जिनकी ज़िंदगी पर फ़िल्म भी बन चुकी है, लेकिन फ़िल्मों में भी इनके असली नाम (Gangster Real Name) का ज़िक्र नहीं हुआ है, तो फटाफट इनके असली नामों के बारे में जान लो. 

ये भी पढ़ें: Rapper’s Real Name: यो यो सिंह से लेकर बादशाह तक, जानिये इन 10 फ़ेमस रैपर्स के असली नाम

Gangster Real Name

1. दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim)

मुंबई के डोंगरी का रहने वाला दाऊद इब्राहिम एक आतंकवादी, गैंगस्टर और ड्रग किंगपिन है. इसका पूरा नाम दाऊद इब्राहिम कासकर है, जो डी-कंपनी (D-Company) का प्रमुख है, जिसकी शुरुआत 1970 के दशक में मुंबई से हुई थी.

economictimes

2. छोटा शकील (Chhota Shakeel)

डी-कंपनी (D-Company) का लीडर छोटा शक़ील का असली नाम मोहम्मद शकील बाबू मियां शेख़ है.

tosshub

3. टाइगर मेमन (Tiger Memon)

1993 मंबई ब्लास्ट के मास्टरमाइंड में से एक टाइगर मेमन का असली नाम इब्राहिम मुस्ताक़ अब्दुल रज़्ज़ाक़ मेमन है.
ये भी पढ़ें: ये हैं वो 8 टीवी स्टार जिन्होंने करियर के लिए अपने असली नाम को ही बदल डाला

ap-southeast-1

4. करीम लाला (Karim Lala)

माफ़िया डॉन और समाज सेवक करीम लाला का असली नाम अब्दुल करीम शेर ख़ान है. इस किरदार को आपने हाल ही में आई फ़िल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में अजय देवगन को निभाते देखा होगा.

5. हाजी मस्तान (Haji Mastan)

माफ़िया डॉन हाजी मस्तान का असली नाम मस्तान मिर्ज़ा है. इन्हें सुल्तान मिर्ज़ा के नाम से भी जानते हैं. फ़िल्म वंस अपॉन ए टाइम में अजय देवगन ने हाजी मस्तान का किरदार निभाया था.

filmybyte

6. अबु सलेम (Abu Salem)

गैंगस्टर और आतंकवादी अबु सलेम का असली नाम अक़ील अहमद आज़मी है. इसे अबु समान के नाम से भी जाना जाता है.

indianexpress

7. छोटा राजन, (Chhota Rajan)

मुंबई में होने वाले ज़्यादातर बड़े कांडों के पीछे जो मुख्य नाम होता है वो छोटा राजन का नाम होता है. इसका असली नाम राजेंद्र सदाशिव निकालजे (Rajendra Sadashiv Nikalje) है.

indianexpress

8. मान्या सुर्वे (Manya Surve)

मुंबई का निडर और जालसाज़ अडंरवर्ल्ड डॉन मान्या सुर्वे का असली नाम मनोहर अर्जन सुर्वे है. अभिनेता जॉन अब्राहम ने फ़िल्म शूटआउट एट वडाला में इस नाम का किरदार निभाया था.

worldofscriptz

9. अरुण गुलाब अहीर (Arun Gulab Ahir)

गैंग्सटर, पॉलिटीशियन और अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गुलाब अहीर का असली नाम अरुण गावली है. 

assettype

10. बड़ा राजन (Bada Rajan)

मुंबई अंडरवर्ल्ड डॉन बड़ा राजन का असली नाम राजन महादेवन नायर है और ये केरल का रहने वाला है.

tv9hindi

इनके असली नाम आपको पता थे?