Gauri Khan Changed Shah Rukh Khan’s Name: शाहरुख़ खान को बॉलीवुड के ‘रोमांस किंग’ के नाम से भी जाना जाता है. क्योंकि सिर्फ़ ऑफ़स्क्रीन ही नहीं SRK रियल लाइफ़ में भी काफ़ी रोमांटिक हैं. उनकी लव स्टोरी भी कमाल की है. इसलिए बॉलीवुड में शाहरुख़ और गौरी की लव स्टोरी की लोग मिसाल देते हैं.

लेकिन कहते हैं न प्यार में अच्छे अच्छों को पापड़ बेलना पड़ता है. जी हां, गौरी और शाहरुख़ के लिए डेटिंग से शादी तक का सफ़र आसान नहीं था. तमाम लवर्स की तरह अपने प्यार को मुक्कमल करने लिए गौरी खान ने अपने माता-पिता के सामने शाहरुख़ का नाम ही बदल दिया. ऐसा क्यों हुआ, वो हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे-

ये भी पढ़ें: Koffee With Karan Season 7: गौरी शुक्र मनाती हैं कि SRK की बुरी आदतें उनके बच्चों में नहीं हैं

चलिए जानते हैं गौरी खान ने क्यों बदला था शाहरुख़ खान का नाम (Gauri Changed Shah Rukh Khan’s Name)-

अधिकतर लवर्स की ज़िंदगी में एक ऐसा समय ज़रूर आता है, जब उनके माता-पिता शादी के लिए इनकार कर देते हैं. अब इसके कई कारण हो सकते हैं. लेकिन शाहरुख़ और गौरी के बीच करियर और धर्म वजह थी. जी हां, अबु जानी और संदीप खोसला के First Ladies Talk Show में गौरी ने शाहरुख़ खान के साथ अपने रिलेशनशिप के कई ख़ुलासे किए. उनमें से एक रोचक बात ये निकल कर आई कि…

The Statesman

ये भी पढ़ें: B-Town के इन 6 कपल्स ने अपने पार्टनर को कैसे किया प्रपोज़, जानिये और आईडिया लीजिये

गौरी और शाहरुख़ खान एक दूसरे को सालों से डेट कर रहे थे. लेकिन जब शादी दोनों ने शादी की तो गौरी उस दौरान सिर्फ़ 21 वर्ष की थीं और शाहरुख़ खान 26 वर्ष के. उन्होंने बताया,

“हम बहुत छोटे थे. साथ ही शादी का निर्णय लेना और वो भी एक ऐसे इंसान के साथ जिसने फ़िल्मों में काम करना शुरू किया हो और वो दूसरे धर्म का हो, मुश्किल था”

DNA India

इसीलिए जब दोनों ने शादी करने का फ़ैसला लिया तो शाहरुख़ खान नाम बदलकर ‘अभिनव’ रख दिया. ताकि गौरी के माता-पिता को लगे कि वो हिंदू लड़का है. उन्होंने बताया-

“हमने नाम बदलकर ‘अभिनव’ रख दिया था ताकि उन्हें लगे कि ये एक हिंदू लड़का है. वैसे ये काफ़ी बचकाना था”

Spotboye

प्यार के लिए किसी भी हद तक चले जाना ही ‘सच्चे प्यार’ की पहचान है और शाहरुख़ और गौरी खान तो ‘प्यार’ की परिभाषा हैं. क्योंकि गौरी तब शाहरुख़ के साथ थीं, जब उनके पास कोई दौलत और शोहरत नहीं थी.