Netflix की अपकमिंग हॉरर वेब सीरीज़ ‘घोस्ट स्टोरीज़’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. इसे देखकर आप भी यही कहेंगे कि नेटफ़्लिक्स के फ़ैंस का न्यू ईयर धमाकेदार ही नहीं, डरावना भी होने वाला है.
घोस्ट सीरज़ के ट्रेलर में चार डरावनी कहानियों की झलक दिखाई गई है. पहली में एक कपल के साथ रहती सालों पहले गुज़री दादी, दूसरी में एक महिला जो आत्माओं को महसूस करती है और उनसे बात करती है, तीसरी में एक प्रेग्नेंट महिला के साथ हुए एक अप्राकृतिक हादसे और चौथी में एक उजड़े हुए गांव का रहस्य जानने को आतुर एक शख़्स को दिखाया गया है.
इन चारों कहानियों थोड़ी-थोड़ी झलक ट्रेलर में दिखाई गई है. इसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इन कहानियों को करण जौहर, अनुराग कश्यप, ज़ोया अख़्तर और दिबाकर बनर्जी ने डायरेक्ट किया है.
इसमें जाह्नवी कपूर, मृणाल ठाकुर, शोभिता धुलिपाला और विजय वर्मा नज़र आएंगे. इस वेब सीरीज़ से जाह्नवी कपूर डिजिटल दुनिया में डेब्यू करने वाली हैं.
Netflix पर घोस्ट स्टोरीज़ को 1 जनवरी 2020 से स्ट्रीम किया जा सकेगा. यहां देखिए ट्रेलर:
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.