कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूकी का पहला कॉमेडी वीडियो आ गया है दोस्तों. (जेल जाने वाली कॉन्ट्रोवर्सी के बाद के हिसाब से). इसमें उन्होंने एक घोस्ट स्टोरी सुनाई है. ये थोड़ी डरावनी है लेकिन ये आपको बचपन की गलियों की सैर करवा देगी.
अब सब एक दिन अमावस की रात को उस प्रॉपर्टी में जाने का प्लान बनाते हैं. उसकी सच्चाई जानने के लिए. इसके लिए वो क्या प्लानिंग बनाते हैं और उनके साथ क्या होता है ये आप वीडियो में ही देख लें तो अच्छा होगा. खाली फोकट आपका मज़ा नहीं किरकिरा करना चाहते. सस्पेंस भी आख़िर कुछ चीज़ होती है.
हां, तो वीडियो में ‘कसौटी ज़िंदगी की’ का भी ज़िक्र है. वो सीरियल जो हर कोई 90’s में देखता था. कुछ ऐसी बाते हैं भी हैं जिनसे आप पर्सनली कनेक्ट हो पाएंगे.
कुल मिलाकर ये आपको यादों की ख़ुश नुमा राइड पर लेकर जाएगा.
अब वीडियो इतना अच्छा है तो कमेंट बॉक्स का तारीफ़ों से भर जाना लाज़मी है. हुआ भी ऐसा ही. आप भी देखिए: