Movies Based On Godhra kand Gujrat Riots: गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फ़िल्म ‘गोधरा’ का टीज़र (Godhra Teaser) रिलीज़ हुआ है. एम.के. शिवाक्ष निर्देशित इस फ़िल्म में गोधरा कांड और इसके बाद हुए दंगों की कहानी नज़र आने वाली है. Accident or Conspiracy Godhra के टीज़र में गोधरा कांड की जांच करने के लिए बने नानावती-मेहता कमीशन (Nanavati Commission Report) की रिपोर्ट का ज़िक्र है. फ़िल्म के टीज़र में सवाल है कि ये घटना ‘एक्सीडेंट थी या षड्यंत्र?’ और इसके ‘विक्टिम कौन हैं?’
बता दें, 27 फरवरी, 2002 को साबरमति एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दी गई थी, जिससे 59 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद पूरे गुजरात में दंगे भड़क गए थे और हज़ारों लोगों को जान गंवानी पड़ी थी.
गोधरा कांड और उसके बाद हुए दंगों को लेकर पहले भी कई फ़िल्में बन चुकी हैं. ऐसे में आइए बताते हैं उन फ़िल्मों के बारे में जिनमें पहले भी इस कांड और गुजरात दंगों का ज़िक्र हुआ है.
Movies Based On Godhra kand Gujrat Riots
1. काय पो छे – 2013
चेतन भगत के नॉवेल ‘3 मिस्टेक्स ऑफ माय लाइफ़’ पर बेस्ड ये फ़िल्म तीन दोस्तों ओमी, ईशान और गोविंद की कहानी थी. ये तीनों साथ में क्रिकेट अकैडमी शुरू करते हैं. इसके बाद गोधरा कांड होता है और दंगे भड़क जाते हैं. स्थितियां ऐसी बनती हैं कि तीनों दोस्तों के बीच में भी सांप्रदायिक मतभेद हो जाते हैं. इस फ़िल्म को क्रिटिक्टस और दर्शकों दोनों की ओर से काफ़ी सराहना मिली थी.
2. फ़िराक़ – 2008
इस फ़िल्म से नंदिता दास ने डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था. फ़िल्म में दिखाया गया कि गोधरा दंगों के बाद इसका आम लोगों के जीवन पर किस तरह असर हुआ. फ़िल्म की कहानी दंगों के एक महीने बाद के गुजरात पर आधारित थी. इस मल्टीस्टारर फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, दीप्ति नवल, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल, संजय सूरी, रघुवीर यादव, शहाना गोस्वामी जैसे एक्टर थे.
3. परजानिया – 2007
डायरेक्टर राहुल ढोलकिया की ये फ़िल्म एक पारसी लड़के की सच्ची घटना पर आधारित थी. इसमें परजान नाम का लड़का गुजरात दंगों के बाद मिसिंग हो जाता है. फ़िल्म में उस लड़के के परिवार के संघर्ष को दिखाया गया है जो अपने बच्चे को ढूंढते हैं. फ़िल्म में नसीरुद्दीन शाह और सारिका मुख्य भूमिका में थे. फ़िल्म गुजरात में रिलीज़़ नहीं हो सकी थी. सिनेमा मालिकों ने फ़िल्म के विषय को देखते हुए इसे रिलीज़ करने से इनकार कर दिया था.
4. चांद बुझ गया – 2005
हिंदू-मुस्लिम की इस लव स्टोरी में भी गोधरा कांड की पृष्ठभूमि को दिखाया गया है. इसमें बताया गया है कि कैसे इन दंगों ने हमेशा के लिए इन प्रेमियों की लाइफ़ बदल दी. फ़िल्म को लेकर काफ़ी विवाद हुआ था.
5. फ़ाइनल सॉल्यूशन – 2003
गुजरात दंगों पर फ़ाइनल सॉल्यूशन नाम से डॉक्यूमेंट्री भी बनी थी. राकेश शर्मा ने इसे डायरेक्ट किया था, मगर इस पर बैन लग गया था. बाद में 2004 में बैन हटा था.
ये भी पढ़ें: Amar Singh Chamkila: कहानी उस ओरिजनल रॉकस्टार ‘चमकीला’ की, जिनका क़िरदार निभा रहे दिलजीत