80th Golden Globe Awards: अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया स्थित बेवर्ली हिल्स में दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित Golden Globe Awards की घोषणा कर दी गई है. 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के दौरान भारत की तरफ़ से एस. एस. राजामौली की फ़िल्म RRR ने बेस्ट सॉन्ग का Golden Globe Awards जीतकर इतिहास रच दिया है. इस फ़िल्म के ‘नाटू नाटू’ गाने को ‘बेस्ट सॉन्ग’ का पुरस्कार दिया गया है. इसके साथ ही ये फ़िल्म Golden Globe Awards जीतने वाली पहली भारतीय फ़िल्म भी बन गई है.

Empireonline

बता दें कि इससे पहले भी भारत की तरफ़ से Do Aankhen Barah Haath (1957), Apur Sansar (1961), Gandhi (1983), Salaam Bombay (1989), Monsoon Wedding (2002), Sila Samayangalil (2016), Kaadu Pookkunna Neram (2016) और Visaaranai (2015) भी Golden Globe Awards में सबमिशन, नामांकन और जीत हासिल कर चुकी हैं.

चलिए जानते हैं अब तक भारत की कौन-कौन सी फ़िल्में और कलाकार ये प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल कर चुके हैं-

1- Do Aankhen Barah Haath

साल 1957 में ये फ़िल्म Golden Globe Awards के लिए नॉमिनेट होने वाली पहली भारतीय फ़िल्म थी. इस फ़िल्म ने तब अमेरिका के बाहर निर्मित सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म के लिए Samuel Goldwyn International Film Award जीता था. इसके अलावा इस फ़िल्म ने ‘8वें बर्लिन इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल’ में ‘सिल्वर बियर’ अवॉर्ड भी जीता था.  

bharatbolega

2- Gandhi

रिचर्ड एटनबरो द्वारा निर्देशित गांधी एक हॉलीवुड फ़िल्म थी. लेकिन सन 1983 के Golden Globe Awards के दौरान इसे ‘विदेशी भाषा’ मोशन पिक्चर के रूप में प्रस्तुत किया गया था. इस फ़िल्म को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ पटकथा (मोशन पिक्चर), न्यू स्टार ऑफ़ द ईयर और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (मोशन पिक्चर) सहित 4 अन्य श्रेणियों के लिए भी नामांकित किया गया था. अंत में ये फ़िल्म 5 श्रेणियों में पुरस्कार जीतने में सफल रही थी. ये फ़िल्म महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित थी.

Primevideo

3- Slumdog Millionaire

ए.आर. रहमान ने साल 2009 में पहली बार हॉलीवुड फ़िल्म Slumdog Millionaire के लिए सर्वश्रेष्ठ स्कोर श्रेणी में Golden Globe Awards जीता था. ये उपलब्धि हासिल करने वाले वो पहले भारतीय थे. इसके बाद साल 2011 में रहमान को फिर से हॉलीवुड फ़िल्म 27 Hours में म्यूज़िक के लिए नामांकित किया गया था, लेकिन वो पुरस्कार हासिल करने में असफल रहे.

sbs

4- RRR

एस. एस. राजामौली की पीरियड ड्रामा फ़िल्म RRR को साल 2023 के Golden Globe Awards के लिए 2 श्रेणियों में नामांकित किया गया था. इसे बेस्ट पिक्चर-नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज कैटेगरी और इसके गाने ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग, मोशन पिक्चर कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था और फ़िल्म ने ‘बेस्ट सॉन्ग’ का अवॉर्ड अपने नाम किया. इसके अलावा ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘कांतारा’ और ‘छेल्लो शो’ जैसी भारतीय फ़िल्में भी Golden Globe Awards में भेजी गई थीं. लेकिन, ये सभी फ़िल्में नॉमिनेशन तक नहीं पहुंच पाई.

thenewsminute

बता दें कि जनवरी 1944 से हॉलीवुड फ़ॉरेन प्रेस एसोसिएशन के 93 सदस्यों द्वारा घरेलू और विदेशी फ़िल्म और टेलीविजन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गोल्डन ग्लोब पुरस्कार (Golden Globe Awards) दिए जाते हैं.