गुड न्यूज़ है दोस्तों. वो ये कि अक्षय, करीना, दलजीत और कियारा की आने वाली फ़िल्म गुड न्यूज़ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. लेकिन ये न्यूज़ आम लोगों के लिए भले ही ख़ुशख़बरी हो मगर इनके लिए टेंशन बन गई है.
दरअसल, गुड न्यूज़ की कहानी IVF तक़नीक के ज़रिये माता-पिता बनने वाले दो कपल्स पर आधारित है. अक्षय- करीना और दलजीत-कियारा ऐसे ही दंपती हैं. मगर एक ही सरनेम होने के चलते इनके Sperm की अदला-बदली हो जाती है.
यही इनकी परेशानी का सबब है. अब ये कहानी आगे क्या मोड़ लेती है और इस दौरान चारों की ज़िंदगी में क्या-क्या ट्विस्ट एंड टर्न्स आते हैं फ़िल्म की कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फ़िल्म में कमाल के पंच हैं, जो आपको गुदगुदाएंगे.
इस फ़िल्म में 10 साल बाद करीना और अक्षय एक साथ बिग स्क्रीन पर दिखाई देंगे. फ़िल्म को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले वो कपूर एंड सन्स में बतौर सह-निर्देशक काम कर चुके हैं. फ़िल्म 27 दिसंबर को रिलीज़ होगी. यहां देखिए ट्रेलर:
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.