बचपन की अपनी पुरानी तस्वीरें देखना कितना अच्छा लगता है न ! मासूम और सरल से वो दिन और आजकल का तो ट्रेंड भी है #Throwback.
हाल ही में अभी एक्ट्रेस, श्रुति हासन ने अपनी बचपन की एक प्यारी सी फ़ोटो डाली है और कैप्शन लिखा है “मंकी मी”. श्रुति ने ये भी बताया कि ये तस्वीर 1993 की है. श्रुति का जन्म जनवरी 1986 में हुआ था इस हिसाब से श्रुति उस वक़्त 7 साल की रही होंगी.
श्रुति ने अपने स्कूल के दिनों की भी एक तस्वीर शेयर की है.
श्रुति का इंस्टाग्राम अकाउंट ऐसी कई पुरानी तस्वीरों से भरा हुआ है. अब इस वाले को ही देखिए, उन्होंने कैप्शन में लिखा है “90 के दशक से उन लोगों को देख कर हंस रही हूं जो मेरे बिछाए जाल में फंस जाते हैं.”
श्रुति ने 1995 में खींची अपनी एक और तस्वीर शेयर करते हुए ख़ुद को ‘Weirdo’ बताया.
कमल हासन की दो बेटियों में से से श्रुति हासन सबसे बड़ी हैं. श्रुति साउथ की तो बहुत बड़ी अभिनेत्री है हीं साथ ही उन्होंने रमैया वस्तावैया, वेलकम बैक और रॉकी हैंडसम जैसी बॉलीवुड फ़िल्मों में भी काम किया है.