सुभाष घई (Subhash Ghai) बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और स्टोरी राइटर हैं. उन्होंने बॉलीवुड में कई ऐसी फ़िल्में बनाईं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर सबका दिल जीत लिया था. एक ऐसी ही फ़िल्म उनकी साल 1993 में आई थी, जिसके आने के बाद संजय दत्त की क़िस्मत पलट गई थी. इस मूवी के बाद संजय दत्त को जो स्टारडम मिला, वो टॉप लेवल का था. उन्होंने इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

ये भी पढ़ें: बताइए इस फ़िल्म का नाम जिसमें शाहरुख़-सलमान बने थे भाई, बॉक्स ऑफिस पर ला दी थी नोटों की बारिश

साल 1993 की दूसरी सबसे ज़्यादा कमाऊ फ़िल्म

इस मूवी में संजय दत्त के अलावा माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) भी थे. मूवी में संजय दत्त विलेन के किरदार में नज़र आए थे. ये मूवी इतनी सुपरहिट थी कि ये उस साल की दूसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बन गई थी. ये वो दौर था, जब संजय दत्त घर में हथियार रखने के आरोप में जेल में सजा काट रहे थे. उनके करियर पर भी संकट के बादल मंडरा रहे थे. इस दौरान वो पेरोल पर आकर अपनी शूटिंग पूरी किया करते थे.

filmfare

शूटिंग से पहले संजय दत्त ने साइन किया था कॉन्ट्रैक्ट

इस फ़िल्म के दौरान संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगी थीं. डायरेक्टर सुभाष घई को डर था कि अगर फ़िल्म के बीच में दोनों ने शादी कर ली, तो मूवी की कहानी पर भी असर पड़ेगा. इस डर से बचने के लिए डायरेक्टर सुभाष ने दोनों की शूटिंग से पहले एक कॉन्ट्रैक्ट साइन कराया था. इसमें लिखा था कि दोनों अपनी शूटिंग पूरी होने से पहले शादी नहीं करेंगे. वो अपनी फ़िल्म को लेकर काफ़ी सीरियस थे, वो नहीं चाहते थे कि लोगों का ध्यान संजय और माधुरी की लव स्टोरी पर फ़ोकस हो.

mid-day

क्या थी फ़िल्म की कहानी?

इस मूवी का नाम खलनायक (Khalnayak) था. इसकी कहानी में एक महिला अपने प्रेमी का सम्मान बहाल करने की कोशिश करती है. वो अपराधी का विश्वास जीतने की कोशिश करने के लिए गुप्त रूप से जाती है. लेकिन चीज़ें तब जटिल हो जाती हैं जब अपराधी उससे प्यार करने लगता है और उसे पता चलता है कि वो भी उसके आकर्षण से पूरी तरह अछूती नहीं है. इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 24 करोड़ रुपए कमाए थे.

jagran

ये भी पढ़ें: बताइए इस फ़िल्म का नाम जिसका बजट था 16 करोड़, रिलीज़ होते ही छापे 400 करोड़, हिल गया था बॉक्स ऑफ़िस