Guess this film of Ajay Devgn and Kajol : साल 2019 में कोरोना महामारी ने दस्तक दी और उसके बाद फिर सब कुछ बदल गया. इसका असर बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिला. सिनेमाघरों में सन्नाटा पसर गया और बॉक्स ऑफिस इंडस्ट्री अंधेरे में जाने लगी. इंडस्ट्री का ऐसा बुरा हाल हुआ कि कोरोना से हुए हालात ठीक होने के बाद भी चीज़ें ठीक नहीं हुईं और यहां तक सुपरस्टार्स की फ़िल्में भी फ्लॉप होने लगीं. इसके बाद 2020 में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड की ख़बर ने फैंस को हिला कर रख दिया और लोगों ने आक्रोश के चलते सिनेमाघरों से किनारा कर लिया.

golden globes

ये भी पढ़ें: 100 करोड़ की इस मूवी का नाम बताओ, जिसमें डायरेक्टर बना था एक्टर, फिर भी नहीं चली ये फ़िल्म

इसी बीच बॉलीवुड के ‘सिंघम’ कहे जाने वाले अजय देवगन एक ऐसी फ़िल्म लेकर आए, जिसने बॉयकॉट की आंधी को चीरकर बॉक्स ऑफिस में फिर से जान झोंक दी. आइए आपको इस फ़िल्म के बारे में बताते हैं.

क्या है फ़िल्म की कहानी?

इस फ़िल्म की कहानी 4 फरवरी 1670 में सिन्हागढ़ में हुए युद्ध के बारे में है, जिसे तब कोणढाना के नाम से जाना जाता है. इस युद्ध में तानाजी (अजय देवगन) और मराठा योद्धाओं ने छत्रपति शिवाजी महाराज (शरद केलकर) के लिए औरंगजेब (ल्यूक केनी) और उसके खास आदमी उदयभान राठौड़ (सैफ़ अली खान) के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ी थी. इस मूवी में अजय देवगन के साथ उनकी पत्नी काजोल (Kajol) भी सावित्रीबाई के क़िरदार में नज़र आई थीं.

imdb

बजट से की थी दोगुनी कमाई

फ़िल्म में जानवरों का ज़्यादा इस्तेमाल नहीं किया गया था, जिसके चलते जगह-जगह पर VFX की मदद ली गई थी. यहीं नहीं, ख़ास बात तो ये है कि जब एक से एक फ़ेमस डायरेक्टर की फ़िल्में नहीं चल रही थीं, तब हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में नए-नवेले डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) ने अपनी इस पहली फ़िल्म से धमाल मचा दिया था. रिपोर्ट्स की मानें, तो ये फ़िल्म 151 करोड़ के बजट में बनी थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर 407.58 करोड़ रुपए की कमाई थी.

koimoi

2020 की इकलौती सुपरहिट फ़िल्म

अगर अभी तक पहचान नहीं पाए, तो आपको बता दें कि इस फ़िल्म का नाम ‘तान्हाजी: द अनसंग वारियर’ (Tanhaji: The Unsung Warrior) है. भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और अजय देवगन फिल्म के प्रोड्यूसर थे. अजय-अतुल की जोड़ी ने फिल्म का संगीत दिया था. साल 2020 में ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस की सबसे ज़्यादा कमाऊ फ़िल्म साबित हुई थी. यहां तक इस फ़िल्म को कई राज्य सरकारों ने टैक्स फ्री भी कर दिया था, जिसमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र सरकार शामिल थीं.

the hindu

ये भी पढ़ें: बताओ डेढ़ करोड़ी फ़िल्म का नाम जिसमें थे 11 स्टार, सस्पेंस भरी कहानी से थिएटर में की थी नोटों की बारिश