फ़िल्मी फ़ैन भी न ग़ज़ब होते हैं. फ़िल्म चाहे कितनी बकवास ही क्यों न हो, उसे देखे बिना नहीं रह पाते. वो बात और है कि इस बात को सबके सामने कुबूल नहीं पाते. अब मौक़ा था, तो सोचा क्यों न हम अपनी देखी हुई फ़िल्मों की लिस्ट जगजाहिर कर दें. क्या पता फ़िल्मी फ़ैन भी सोते हुए जाग जायें और Guilty Pleasure वाली फ़िल्मों की लिस्ट लंबी होती चली जाये.

चलिये जानते हैं वो कौन सी फ़िल्में हैं जो देखी सबने हैं, लेकिन कभी क़बूल नहीं पाये. 

ये भी पढ़ें: Bollywood की वो 7 सुपरहिट फ़िल्में, जिनको कॉपी करते समय Hollywood वालों ने एक बार भी नहीं सोचा  

1. मैं प्रेम की दीवानी हूं 

ऋतिक रौशन, करीना कपूर ख़ान और अभिषेक बच्चन स्टारर ये फ़िल्म बहुत बुरी थी, लेकिन इसके गाने आज भी लोगों की ज़ुबान पर चढ़े हुए हैं. 

rediff

2. इंदू की जवानी 

कियारा आडवाणी और आदित्य सील की ये फ़िल्म कॉमेडी के नाम पर ज़हर थी. फ़िल्म देखने के बाद समझ आया कि दर्शकों को ज़बरदस्ती हंसाने की कोशिश की जा रही थी. 

indianexpress

3. देशद्रोही 

कमाल आर ख़ान की ये फ़िल्म बेहद वाहियात थी, पर फ़िल्म का 2 रुपया वाला डायलॉग लोग आज भी यूज़ करते हैं. मतलब  टोटल ज़हरीली फ़िल्मी थी. 

amazon

4. जानी दुश्मन 

क़सम हम सनी देओल और मनीषा कोइराला के तगड़े वाले फ़ैन हैं, लेकिन ये फ़िल्म नहीं झेल पाये. 

tmsimg

5. प्रेम अगन 

अगर फ़िल्म में फ़रदीन ख़ान न होते, तो शायद इसे न भी देखते, लेकिन एक्टर की वजह से ये फ़िल्म भी देख डाली थी. 

amazon

ये भी पढ़ें: Bollywood फ़िल्म्स के ये 20 पोस्टर्स देखने के बाद बड़े से बड़ा खड़ूस भी बत्तीसी दिखा कर हंस देगा  

6. आप मुझे अच्छे लगने लगे 

फ़िल्म का टाइटल जितना बेकार था, उससे कई ज़्यादा बेकार इसकी कहानी थी. फ़िल्म देखने की वजह सिर्फ़ और सिर्फ़ ऋतिक रौशन थे. 

amazon

7. मैं तेरा हीरो 

वरुण धवन, नरगिस फ़कीरी और इलियाना डिसूज़ा की इस फ़िल्म ने भी बहुत बोर किया था. 

8. मेला 

न बाबा.. बाबा न.. इस फ़िल्म में आमिर ख़ान और ट्विंकल खन्ना ने कोई कमाल नहीं किया था. 

ndtvimg

9. आग 

अजय देवगन और अमिताभ बच्चन जैसे स्टार होने के बावजूद रामगोपाल वर्मा की ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर अतिबकवास साबित हुई.  

ndtvimg

10. एक पहेली लीला 

जैसे फ़िल्म का टाइटल था सच में फ़िल्म भी बिल्कुल वैसी ही थी. ‘एक पहेली लीला’ दर्शकों के लिये भी पहेली से कम नहीं थी.  

tosshub

हमने तो हिम्मत करके फ़िल्मों के नाम बता दिये. अब आप बताइये कड़ी में कौन-कौन सी फ़िल्म जोड़ना चाहेंगे.