इन दिनों अभिनेत्री गुल पनाग की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का टॉपिक बनी हुई है. ये तस्वीर गुल पनाग ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है. इस फ़ोटो में वो ब्लैक एंड वाइट ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस तस्वीर में ऐसा क्या ख़ास है? जी वो बात ऐसी है कि तस्वीर में गुल पनाग ने जो ब्लैक एंड वाइट ड्रेस पहनी है, वो 18 साल पुरानी है.
कमाल की बात ये है कि इन 18 सालों में दुनिया में बहुत कुछ बदल गया पर गुल पनाग आज भी बिलकुल वैसी ही हैं. यही वजह है कि 18 साल पुरानी ड्रेस उन्हें आज भी बिलकुल फ़िट हो रही है.
तस्वीर को शेयर करते हुए गुल पनाग लिखती हैं कि ‘ये उन लोगों के लिये जो कहते हैं कि आप एक पोशाक दोहरा नहीं सकते. ये पोशाक 18 साल पुरानी है और मैं इसे फिर से दोहरा रही हूं. इस पोशाक के पीछे एक कहानी है.’
18 साल पुरानी ये ड्रेस गुल पनाग के लिये इसलिये भी ख़ास, क्योंकि इसे उन्हें उनके पति ऋषि अटारी ने तब गिफ़्ट किया था, जब वो एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. इस ड्रेस के बारे में बताते हुए गुल पनाग ने लिखा कि ‘महामहिम ने ये ड्रेस मेरे लिये 2001 में ख़रीदी थी. वो अपने काम से Seattle आये थे. कुछ वजहों से 3 दिन की ट्रिप 20 दिन की हो गई थी. इस दौरान उन्होंने ये ड्रेस एक स्टोर में देखी थी. ड्रेस की रक़म उससे कई गुना ज़्यादा थी, जितना वो Afford कर सकते हैं. उन्होंने 15 दिन तक इस बारे में सोचा और आखिरकार ख़रीद ही लिया.’
हांलाकि, ये ऐसा पहली दफ़ा नहीं है जब गुल पनाग ने कोई सालों पुराना कपड़ा पहन कर सबको चौंका दिया है. कुछ पहले ही गुल पनाग ने 20 साल पुराना स्विम सूट पहन कर सबको चौंका दिया था.
गुल पनाग जी जब इतना सब बताया है, तो अब ये भी बता दीजिये कि आपकी इस फ़िटनेस का राज़ क्या है?
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.