शूजीत सरकार की अपमिंग मूवी गुलाबो सिताबो का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार हैं अमिताभ बच्चन और आयुष्मान ख़ुराना. मगर इनमें कौन गुलाबो और कौन सिताबो है ये कहना जरा कठिन है.
दरअसल, ‘गुलाबो सिताबो’ के ट्रेलर में मकान मालिक और किरायेदार की खट्टी-मीट्ठी नोक झोंक दिखाई गई है. लखनऊ की एक पुरानी हवेली में ये दोनों रहते हैं, जो क़रीब-क़रीब खंडर हो चुकी है.
मकान मालिक का कोई वारिस नहीं है और किरायेदार को लगता है कि किसी तरह इस हवेली को हथिया कर अपना भविष्य सुधार लिया जाए. अब हवेली को पाने की इसी लुका-छुपी में कौन जीतता है ये तो 12 जून को ही पता चलेगा, जब गुलाबो सिताबो रिलीज़ होगी.
लॉकडाउन के दिनों में सिनेमाघर बंद हैं, तो इसलिए मूवी को Amazon Prime पर रिलीज़ किया जाएगा. ट्रेलर को देख कर पता चलता है कि शूजीत सरकार की ये फ़िल्म उनकी दूसरी फ़िल्मों की तरह ही लल्लनटॉप होगी.
इस मूवी की स्क्रिट लिखी है जूही चतुर्वेदी ने. इसमें विजयराज और बृजेंद्र काला जैसे कलाकार भी हैं. यहां देखिए ट्रेलर:
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.