ज़ोया अख़्तर की फ़िल्म ‘गली बॉय’ 14 फ़रवरी को रिलीज़ होने वाली है. फ़िल्म की कहानी मुंबई के एक अंडरग्राउंड रैपर की ज़िंदगी पर बेस्ड है. इस फ़िल्म में रणवीर सिंह हैं और उनके साथ आलिया भट्ट, कल्कि.

कुछ दिनों पहले दोनों स्टार्स ने इंस्टाग्राम पर गली बॉय का पोस्टर शेयर किया था.View this post on Instagram

Gully Boy❤️🎧 #14thFeb #ApnaTimeAayega

A post shared by Alia ✨⭐️ (@aliaabhatt) on

पोस्टर शेयर करने के और ट्रेलर रिलीज़ होने के बीच में ट्रेलर का अनाउंसमेंट आया है. 

ये अनाउंसमेंट, ख़ालिस देसी रैप है, जो लोगों को काफ़ी पसंद आ रहा है. हालांकि अगर आपको रैप के नाम पर दारू, लड़की, बोतल और वोदका देखना पसंद है, तो ये रैप आपके फ़ोन में जगह नहीं बना पाएगा.

सुनिए:

इस फ़िल्म में रणवीर मुंबई की चॉल में रहने वाले एक ऐसे लड़के का रोल प्ले कर रहे हैं, जो रैप करना चाहता है. 

फिल्म में रणवीर का रोल बहुत हद तक असल ज़िंदगी के गली बॉय Nazey पर बेस्ड है. अगर आप इंडियन रैप सुनते हैं, तो Nazey और Divine के रैप ज़रूर सुने होंगे. 3 साल पहले आया दोनों का ये गाना ‘मेरे गली में’ काफ़ी हिट हुआ था:

Nazey-Divine, दोनों का नाम भारत के बेहतरीन रैपर्स में शुमार है और Nazey बीबीसी के शो में भारत की तरफ़ से भी जा चुके हैं. 

इन दोनों की कहानी ही गली बॉय की स्टोरी का पहला पड़ाव है. दोनों ही मुंबई के ग़रीब तबके से उठ कर आगे बढ़े हैं और लोगों के दिलों में जगह बना चुके हैं. इनका सपना असली भारत को दिखाना और रैप से भारत की परेशनियों को सामने रखना है.

Nazey तो गुलज़ार के साथ गली बॉय के लिए रैप भी लिख रहे हैं.

फ़िल्म के रिलीज़ होने से पहले दोनों के बारे में सब कुछ खंगाल लीजिये.