Gurmeet Choudhary Saved A Man On Street: फ़िल्मी पर्दे और टीवी स्क्रीन पर तो आप एक्टर्स को हीरोगिरी करते हुए देखते ही हैं, मगर आज देखिए ऐसे स्टार को, जो रियल लाइफ़ में सच्चा हीरो है. एक्टर का नाम है गुरमीत चौधरी. गुरमीत टेलीविज़न इंडस्ट्री का एक मशहूर चेहरा हैं. बॉलीवुड में भी उन्होंने पहचान बनाई है. दिलचस्प बात ये है कि पर्दे पर राम का क़िरदार निभा चुके गुरमीत एक शख़्स के लिए सच में भगवान साबित हुए हैं.
इन सबसे इतर वो सोशल वर्क के लिए भी पहचाने जाते हैं. फिर चाहे बीच पर सफ़ाई अभियान में परिवार संग शामिल होना हो या फिर सड़क पर बेहोश पड़े एक इंसान की जान बचाना हो.
जी हां, गुरमीत चौधरी ने हाल ही में ना सिर्फ़ सड़क पर बेहोश पड़े एक शख़्स को CPR दिया, बल्क़ि उसे हॉस्पिटल में भर्ती भी करवाया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में नज़र आ रहा है कि मुंबई की एक सड़क पर कोई इंसान बेहोश बड़ा है. एक्टर गुरमीत चौधरी उसे बचाने की कोशिश में लगे हैं. गुरमीत लगातार उस शख़्स के दिल को पंप करते दिखाई दे रहे हैं और लोगों से डॉक्टर्स को बुलाने को बोल रहे हैं.
एक्टर्स को उस शख्स की मदद करते देख वहां मौजूद हर शख़्स हैरान था. बाद में लोगों ने गुरमीत की जमकर सराहना भी की और उनकी पीठ थपथपाई. सोशल मीडिया पर भी लोग एक्टर की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं.
ये वीडियो देखने के बाद वाक़ई कहना पड़ेगा कि गुरमीत चौधरी ऑफ़-कैमरा भी एक हीरो हैं.
ये भी पढ़ें: जानिए कौन हैं सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट Aalim Hakim, जो ‘धोनी’ समेत कई सेलेब्स को दे चुके हैं धांसू लुक