गुरू रंधावा एक जाने-माने एक्टर-सिंगर हैं. उनके द्वारा गाए गए गाने आजकल की जेनरेशन हाथों-हाथ लेती है. फिर चाहे बात ‘बन जा तू मेरी रानी’ कि हो या फिर ‘तैनू सूट सूट कर दा’ की. कहने का तात्पर्य ये है कि इनके फ़ैंस की इंडिया में कोई कमी नहीं. लेकिन क्या आप जानते हैं इतने बड़े स्टार और सिंगर गुरू रंधावा एक छोटे से बच्चे के फ़ैन हैं. इतने कि उन्होंने इस बच्चे को अपने एक गाने में कास्ट करने की भी इच्छा जताई है.
इस बच्चे का नाम दीपक है, जो राजस्थान के रहने वाला है. इनका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो में दीपक अपनी डांसिंग स्किल्स का नमूना पेश करते दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो में जो गाना बज रहा है वो गुरू रंधावा का सुपरहिट गाना ‘हाइरेटेड गबरू’ है. इस गाने पर थिरकते दीपक के डांसिंग मूव्स देखकर लोग दंग रह गए और उनकी तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं. आप भी देखिए;
Wow kya Kahana beautiful good good very good
— Charu Pancholi (@charu_pancholi) January 27, 2020
Superstar 👍
— Sukesh D Meena (@sukeshmeena81) January 27, 2020
प्रतिभा अच्छे मंच की जरूरत है
— Rajesh ghosle (@RajeBhosle7) January 29, 2020
ख़ुद गुरू रंधावा भी दीपक के फ़ैन हो गए हैं और उन्होंने दीपक से मिलने की इच्छा ज़ाहिर की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा-‘सुपरस्टार, आप मिस्टर जी.एस. चंडोक के संपर्क में रहिए. जल्द ही आपसे मुलाक़ात होगी.’
आदिवासी बच्चे दीपक का नया वीडियो….
— Ghanshyam Meena (@GhanshyamDausa) January 27, 2020
आदरणीय @imdevprakash जी ने सर्वप्रथम दीपक की प्रतिभा को सबके सामने रखा था,जो देखते ही देखते लाखो लोग तक पहुंच गई। @GuruOfficial की और से भी ऐसे मौका देने की बात कही है… @GovindDotasra@DrRakeshGoswami
राजस्थान का #प्रभु_देवा pic.twitter.com/eOBTAjhob9
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.