अमेरिका के बाद #Metoo मूवमेंट ने भारत में दस्तक दी है. शायद ये पहला मौका है, जब इंडिया में इतनी बड़ी तादाद में महिलाएं अपने साथ हुई सैक्शुअल हैरसमेंट की घटनाओं पर खुल कर बोल रहीं हैं. इसमें बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक जगत तक के कई दिग्गजों पर यौन शोषण का आरोप लग चुका है. लेकिन अब जिस इंसान का नाम सामने आया है, वो चौंकाने वाला है. सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है.

दरअसल, बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और हेयर स्टाइलिस्ट, सपना भावनानी ने एक ट्वीट किया है. उन्होंने इस ट्वीट में अमिताभ बच्चन का नाम जल्द ही सामने आने की बात कही है. उनका दावा है कि अमिताभ ने भी कई महिलाओं का शोषण किया है और इसकी कहानियां ख़ुद उन्होंने अपने कानों से सुनी हैं.
This has to be the biggest lie ever. Sir the film Pink has released and gone and your image of being an activist will soon too. Your truth will come out very soon. Hope you are biting your hands cuz nails will not be enough. @SrBachchan #Metoo #MeTooIndia #comeoutwomen https://t.co/gMQXoRtPW3
— Sapna Moti Bhavnani (@sapnabhavnani) October 11, 2018
सपना ने ये ट्वीट अमिताभ बच्चन के द्वारा #Metoo मूवमेंट के सपोर्ट में किए गए ट्वीट के बाद किया गया. इसमें अमिताभ ने एक इंटरव्यू में इस मुद्दे पर अपने विचार रखते हुए कहा था- ‘मैं किसी भी महिला के साथ हो रहे दुर्व्यवहार और ग़लत आचरण के ख़िलाफ़ हूं. ख़ासकर वर्कप्लेस पर. ऐसा होने पर तुरंत संबंधित लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई होनी चाहिए और कानून की मदद लेनी चाहिए.’
i woke up and social media has gone viral with posts of me accusing Bachchan of sexual misconduct..he hasn’t done anything to me..Clearing this NOW..but i know many that he has … my post is just to encourage those women to come out. #MeToo #MeTooIndia #AmitabhBachchan
— Sapna Moti Bhavnani (@sapnabhavnani) October 13, 2018
इसे शेयर करते हुए सपना भवनानी ने लिखा- ‘ये सबसे बड़ा झूठ है. सर पिंक फ़िल्म आकर जा चुकी है और आपकी एक्टिविस्ट की छवि भी जल्द ही ख़त्म हो जाएगी. आपका सच भी जल्द ही दुनिया के सामने आएगा.’
Have personally heard so many stories of Bachchan’s sexual misconduct and I I hope those women come out. His hypocrisy is sooooo tired. #Metoo #MeTooIndia https://t.co/2BpumLoYlF
— Sapna Moti Bhavnani (@sapnabhavnani) October 11, 2018
हालांकि, उन्होंने ट्वीट करते हुए ये साफ़ किया कि उनके साथ अमिताभ ने ऐसा कुछ नहीं किया है. पर उन्होंने बच्चन के सैक्शुअल Misconduct की कई कहानियां सुनी हैं. उन्हें उम्मीद है कि वे महिलाएं भी सामने आएंगी.

सपना के इन ट्वीट्स के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनका विरोध भी करना शुरू कर दिया. अमिताभ बच्चन को सपोर्ट करते हुए कई लोगों ने सपना को ग़लत ठहराया है. आप भी देखिए लोग क्या कह रहे हैं:
This is the biggest case of #WhyNotMe. Your mind has gone and your existence will soon too. You will eat your words. Preserve your hands cuz fork and knife will not be enough. #StopLies
— Dharmesh Patel (@mrdkpatel) October 12, 2018
Wohi to. Koi bhaav nahin deta to nirdosh ka naam chillati hain publicity keliye aisi aurate. Aur jo sach mein bhugat rahi hain, un pe kiye huwe atyachaar ka mazaak banaaya jaata hain. #WhyNotMe
— Dharmesh Patel (@mrdkpatel) October 12, 2018
If you ain’t naming the crime YOU HAVE NO RIGHT to drag someone’s name into the mud! Me too is a serious movement and NOT for ppl with other agenda to use it and trivialise it
— tina noor (@sealed_beauty) October 12, 2018
ab isko bhi publicity chahiye… bigg boss mae to sanki thi hi ab real life mae bhi sanak gayi hai
— Khushbu Gupta (@MySelfKhushi) October 12, 2018
He has die hard fans .. you won’t be able to get away if this so easily . But bye the way who are you : how come Me Bachchan comes in contact with such people. I don’t think he even gives too hoots to such kind of people.
— Sharad Kumar Singh (@singhsharadkgma) October 12, 2018
True said ,she is mad now #whyNotme ..sharam Kar #sapnabhavnani .
— kala EF (@KalaYadav3) October 12, 2018