‘लिखे जो ख़त तुझे, वो तेरी याद में…’ (Handwritten Letters in Bollywood Films)

जी हां, बॉलीवुड फ़िल्मों में एक दौर ऐसा था, जब ख़त ही कम्युनिकेशन का ज़रिया था. अब उस वक्त हाथों में मोबाइल-वोबाइल तो था नहीं, इसलिए चाहें याद हो या फ़रियाद, बेचारे कबूतर को पहले प्यार की पहली चिट्ठी पहुंचाने जाना पड़ता था. मगर शायद ही आपने कभी इन ख़तों पर ध्यान दिया हो.

makeagif

हालांकि, एक ट्विटर यूज़र Pragyan Mohanty ने न सिर्फ़ ध्यान दिया, बल्क़ि उन फ़िल्मी ख़तों को पोस्ट भी किया है. इस ट्विटर थ्रेड में हम तुम और वो’, ‘प्रेम पत्र’, ‘ब्लैकमेल’, ‘जोधा अकबर’, ‘पाकीज़ा’, ‘चांदनी’, ‘उपहार’, ‘मैंने प्यार किया’, ‘डर और ‘एकलव्य’ जैसी फ़िल्मों में इस्तेमाल हुए हाथों से लिखे ख़त हैं.

तो आइए चटकारे लेकर पढ़ते हैं ये फ़िल्मी ख़त- (Handwritten Letters in Bollywood Films)

1. हम तुम और वो (1971)

2. प्रेम पत्र (1962)

3. एवरग्रीन सॉन्ग, पल पल दिल के पास (ब्लैकमेल, 1973)

4. फूल (1993)

5. जोधा अकबर (2008)

6. पाकीज़ा (1972)

7. चांदनी (1989)

8. उपहार (1973)

9. मैंने प्यार किया (1989)

10. डर (1993)

11. एकलव्य (2007)

आया मज़ा?

ये भी पढ़ें: हिंदी फ़िल्मों में ख़ूब नज़र आए थे ये 22 अख़बार, इनमें से कुछ हो गए हैं बंद तो कुछ थे काल्पनिक