Happy Birthday Mohammed Zeeshan Ayyub: ग्लैमर से भरी बॉलीवुड जैसी जगह पर आकर लाइफ़ बनाना भी नामुमकिन सा लगता है. ख़ास कर उन युवाओं के लिये जिनका दूर-दूर तक यहां कोई न हो. कुछ लोग आ कर चले जाते हैं. कुछ आते हैं, मेहनत करते हैं और दुनियाभर में अपने काम के लिये मशहूर हो जाते हैं.
मुहम्मद जीशान अयूब (Mohammed Zeeshan Ayyub) सके नाम से पहचानते हैं. इसका सारा श्रेय जीशान अयूब की पॉवुरफ़ुल एक्टिंग को जाता है. ‘नो वन किल्ड जैसिका’ से करियर की शुरुआत करने वाले जीशान ने बॉलीवुड (Bollywood) में जगह बनाने के लिये काफ़ी संघर्ष किया और कामयाब भी रहे.
कई सुपरहिट फ़िल्में करने के बाद उन्हें वेब सीरीज के ऑफ़र भी मिलने लगे हैं. अच्छी बात ये है कि उन्हें जो भी रोल मिलते हैं वो उसके साथ न्याय करते हैं.
1. आपको जीशान की सबसे अच्छी फ़िल्म कौन सी लगी?
2. क्या आपको भी जीशान क्यूट दिखते हैं?
3. बॉलीवुड को ऐसे ही कलाकारों की ज़रूरत है
4. प्यारे लग रहे हैं
5. संजीदगी भरा एक चेहरा
6. पॉवरफ़ुल एक्टर
7. क्या एक्टिंग करते हैं!
8. तस्वीर से नज़र नहीं हटती
9. भाई साहब… ताव तो देखो
10. स्टाइल
11. Aww….
12. दिल जीत लिया
आज जीशान अयूब का बर्थडे है, चलो सब मिल कर अपने फ़ेवरेट एक्टर को Wish करें.