Happy Birthday Akshay Kumar: बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री में ख़ुद के दम पर पहचान बनाना किसी पहाड़ चढ़ने जैसा है. ग्लैमर और नेपोटिज़्म (Nepotism) से भरी दुनिया में नये कलाकारों को कई कड़े संघर्षों से गुज़रना होता है. जो कलाकार इन सभी मुसीबतों को पार करते हुए आगे बढ़ता है वही असली ‘खिलाड़ी’ कहलाता है. इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण हमारे ‘खिलाड़ी कुमार’ यानि ‘अक्षय कुमार’ हैं.

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार से कुछ सीखो न सीखो बेहतरीन ज़िंदगी के लिये ये 10 बातें ज़रूर सीख लेनी चाहिये
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बॉलीवुड के उन सुपरस्टार्स में से हैं, जो एक नॉन फ़िल्मी ब्रैकग्राउंड से आते हैं. हम सब जानते हैं कि एक्टर बनने से पहले वो किसी होटल में काम करते थे. मन में एक्टर बनने का जुनून लेकर उन्होंने फ़िल्मी दुनिया में क़दम रखा. जहां उन्हें ख़ुद को साबित करने के लिये बहुत सारे उतार-चढ़ाव देखने को मिले.

ऑडिशन में मिला रिजेक्शन

जिस घर में नहीं मिली एंट्री उसे ही ख़रीद लिया

लोगों ने कैसे बनाया बॉलीवुड का खिलाड़ी कुमार?

ये भी पढ़ें: क्यों ज़रूरी है शौचालय, हमको हमारी ही भाषा में समझा रहे हैं अक्षय कुमार
बदलते वक़्त के साथ ‘अक्षय कुमार’ ‘देशभक्ति’ पर आधारित फ़िल्में करने लगे हैं. इसलिये अब लोग उन्हें एक ‘देशभक्त’ के रूप में भी देखते हैं. हाल में उनकी फ़िल्म Bell Bottom (बेल बॉटम) रिलीज़ हुई थी, जिसे काफ़ी सराहना मिली.