Alia Bhatt Childhood Pics: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आज 30 साल की हो चुकी हैं. आलिया बेटी ‘राहा’ और पति ‘रणबीर’ के साथ आज लंदन में अपना 30वां जन्मदिन (Alia Bhatt Birthday) मना रही हैं. रणबीर और आलिया ने 14 अप्रैल, 2022 को शादी की थी और 6 नवंबर, 2022 को दोनों माता-पिता बने थे. मेटरनिटी लीव के बाद वो अब पूरी तरह से काम पर लौट चुकी हैं. आलिया हाल ही में Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani फ़िल्म की शूटिंग के लिए कश्मीर गई थीं. इसके बाद वो जल्द ही लंदन में हॉलीवुड मूवी Heart of Stone की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगी. इसके अलावा आलिया ने फ़रहान अख़्तर की फ़िल्म जी ले जरा भी साइन की है.

ये भी पढ़िए: आलिया भट्ट की चोरी-छिपे क्लिक की गई तस्वीरें, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर ज़ाहिर किया अपना ग़ुस्सा

Timesofindia

आलिया भट्ट हैं ब्रिटिश नागरिक

वर्तमान में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का जन्म 15 मार्च, 1993 को लन्दन में हुआ था. लेकिन कम ही लोगों को मालूम होगा कि आलिया आज भी ब्रिटिश नागरिक हैं. उनके पास ब्रिटिश पासपोर्ट है. आलिया बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. स्कूल टाइम से ही उन्होंने एक्टिंग क्लासेज़ लेनी शुरू कर दी थी. इसके बाद श्यामक डावर से डांस सीखने लगीं.

Aajtak

आलिया भट्ट ने साल 1999 में केवल 6 साल की उम्र में अपने पिता महेश भट्ट के प्रोडक्शन वेंचर की फ़िल्म Sangharsh से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. अक्षय कुमार और प्रीती ज़िंटा स्टारर इस फ़िल्म में आलिया ने प्रीति ज़िंटा के बचपन का किरदार निभाया था. इसके बाद 9 साल की उम्र में आलिया ने संजय लीला भंसाली की फ़िल्म Black के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन वो सेलेक्ट नहीं हो पाईं. संजय लीला भंसाली ने साल 2008 में अपनी फ़िल्म Balika Vadhu के लिए 20 साल के रणबीर कपूर के अपोज़िट 12 साल की आलिया भट्ट को कास्ट किया था, लेकिन ये फ़िल्म बन नहीं पाई.

Aajtak

आलिया भट्ट ने Student of the Year से की शुरुआत

आख़िरकार आलिया भट्ट ने साल 2012 में करण जौहर की फ़िल्म Student of the Year से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की थी. इसी फ़िल्म से वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फ़िल्म में शनाया सिंघानिया के रोल के लिए आलिया को 500 लड़कियों में से चुना गया था. तब उनका वजन 58 किलो के क़रीब हुआ करता था. 16 किलो वजन कम करने के बाद आलिया को इस फ़िल्म के लिए कास्ट किया गया था.

Aajtak

आलिया भट्ट इसके बाद ‘Highway’, ‘2 States’, ‘Humpty Sharma Ki Dulhania’, ‘Kapoor & Sons’, ‘Udta Punjab’, ‘Dear Zindagi’, ‘Badrinath Ki Dulhania’, ‘Raazi’, ‘Gully Boy’, ‘Gangubai Kathiawadi’, ‘Darlings’, ‘RRR’ और ‘Brahmastra’ जैसी हिट फ़िल्में देकर बॉलीवुड की नंबर 1 एक्ट्रेस बन गईं.

Aajtak

चलिए अब आप आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की बचपन की कुछ ख़ूबसूरत तस्वीरें भी देख लीजिये-

1- पिता महेश भट्ट और बहन पूजा भत्ता के साथ बेबी आलिया

Filmfare

2- मां सोनी राजदान के साथ आलिया

Filmfare

3- पिता महेश भट्ट के साथ बेबी आलिया

Filmfare

4- मम्मी के गोद में आलिया

Filmfare

5- आलिया की क्यूटनेस

Filmfare

6- मम्मी के साथ क्यूट आलिया

Filmfare

7- आलिया अपनी बड़ी बहन शाहीन के साथ

Filmfare

8- स्विमिंग पूल में बहन शाहीन के साथ आलिया

Filmfare

9- मां सोनी राजदान के साथ आलिया

Filmfare

10- परेश रावल के साथ आलिया भट्ट

Filmfare

11- बेबी आलिया का स्टाइल

Filmfare

12- ये हैं बेबी आलिया

Filmfare

13- आलिया अपनी दोस्त के साथ

Filmfare

14- आलिया और बहन शाहीन

Filmfare

15- पिता महेश भट्ट के साथ आलिया

Entertainmentcorner

16- आलिया भट्ट, महेश भट्ट और पूजा भट्ट

Entertainmentcorner

ये भी पढ़ें: Alia Bhatt’s Best Roles: गंगूबाई से लेकर ईशा तक, देखें आलिया के 10 दमदार क़िरदार की तस्वीरें