Amithabh Bachchan Birthday Special: अमिताभ बच्चन का आज जन्मदिन है. सदी के महानायक, बॉलीवुड के शहंशाह, Big B, फ़ैंस ने इस अभिनेता को इन नामों के रूप में इतना प्यार दिया है, कि वो 5 दशकों से लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इंडस्ट्री में शायद ही कोई स्टार होगा जिसे इतने नामों से जाना जाता हो. वैसे भी अमिताभ बच्चन की ये ख़ासियत है कि वो जो भी करते हैं, हमेशा लोगों से अलग और ज़्यादा ही करते हैं. चाहे वो कौन बनेगा करोड़पति हो या फ़िल्मों में डबल रोल करना हो, हर काम को वो शिद्दत से करते हैं.

अमिताभ बच्चन ने एक नहीं बल्कि 10 फ़िल्मों में डबल रोल किए हैं, जो अपने आप में बड़ी अचीवमेंट है. ये रहीं वो फ़िल्में: 

ये भी पढ़ें: Big B Birthday: वो लोग और फ़िल्में जिन्होंने अमिताभ बच्चन को बनाया इंडस्ट्री का ‘एंग्री यंग मैन’

1. बंधे हाथ

1973 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘बंधे हाथ’ में अमिताभ बच्चन पहली बार डबल रोल में दिखे थे. इसमें उन्होंने चोर और कवि का किरदार निभाया था.

ytimg

2. डॉन

1978 में आई डॉन की क्राइम थ्रिलर फ़िल्म थी. इसके राइटर सलीम-जावेद थे. इसमें अमिताभ बच्चन, ज़ीनत अमान, इफ़्तेखार, प्राण और हेलन थे.

asianetnews

3. बड़े मियां छोटे मियां

बड़े मिंया छोटे मिंया फ़िल्म साल 1998 में रिलीज़ हुई थी. फ़िल्म में अमिताभ बच्चन ने गोविंदा के साथ डबल रोल निभाते हुए जमकर धमाल मचाया था.

medium

4. लाल बादशाह

फ़िल्म लाल बादशाह साल 1999 में रिलीज़ हुई थी. हालांकि, फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर ज़्यादा नहीं चली थी, लेकिन अमिताभ बच्चन की एक्टिंग इसमें भी बेहतरीन थी. इसमें शिल्पा शेट्ठी और मनीषा कोईराला भी थीं.

mubicdn

5. महान

अमिताभ बच्चन की ये फ़िल्म साल 1983 में रिलीज़ हुई थी. इस फ़िल्म में बिग बी ने ट्रिपल रोल प्ले किया था. बिग बी के अलावा फ़िल्म में वहीदा रहमान, परवीन बाबी और ज़ीनत अमान थीं.

ssl-images

6. सत्ते पे सत्ता

साल 1982 में आई फ़िल्म सत्ते पे सत्ता को अगर ऑल टाइम हिट कहा जाए तो ग़लत नहीं होगा. ये एक मल्टीस्टारर फ़िल्म थी. इसमें हेमा मालिनी और रंजीता भी थीं.

india-forums

7. तूफ़ान 

साल 1989 में आई अमिताभ बच्चन की फ़िल्म तूफ़ान ताबड़तोड़ एक्शन फ़िल्म थी. ज़बरदस्त एक्शन के बावजूद भी फ़िल्म सिल्वर स्क्रीन पर कमाल नहीं दिखा पाई थी.

wordpress

8. सूर्यवंशम

फ़िल्म सूर्यवंशम के बारे में कौन नहीं जानता होगा? फ़िल्म रिलीज़ के समय भले ही नहीं चली थी, लेकिन बाद में सेट मैक्स पर इतनी बार दिखाई गई कि घर-घर में फ़ेमस हो गई. ये फ़िल्म 1999 में रिलीज़ हुई थी और इसमें भी डबल रोल में थे.

ssl-images

9. देश प्रेमी

साल 1982 में रिलीज़ हुई फ़िल्म देश प्रेमी में अमिताभ बच्चन ने एक बूढ़े शख़्स का रोल प्ले किया था, जो एक स्वतंत्रता सेनानी था. और दूसरा उनके बेटे का जो बिल्कुल अपोज़िट रोल था. इसमें हेमा मालिनी भी थीं

rediff

10. आख़िरी रास्ता

ये फ़िल्म साल 1986 में रिलीज़ हुई थी. इसमें उनके अपोज़िट श्रीदेवी और जया प्रदा नजर थीं. फ़िल्म की कहानी लोगों को काफ़ी पसंद आई थी और फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर भी चली थी.

amarujala

11. कसमें वादे

1978 में रिलीज हुई ‘कसमें वादे’ में अमिताभ ने एक भूमिका में मशहूर गैगस्टर का किरदार निभाया था। जबकि दूसरे किरदार में वह एक आम शख्स थे। इस फिल्म में उन्हें शानदार एक्शन सीन्स करते हुए देखा गया था।

ytimg

12. अदालत

1976 में आई फ़िल्म ‘अदालत’ में अमिताभ ने पिता और बेटे दोनों का किरदार निभाया था. इसमें उनके साथ वहीदा रहमान और नीतू सिंह थी.

zee5

13. द ग्रेट गैम्बलर

1979 में रिलीज़ हुई ‘द ग्रेट गैम्बलर’ में अमिताभ ने मशहूर गैम्बलर जय की भूमिका निभाई थी. वहीं दूसरा किरदार CID ऑफ़िसर विजय का निभाया था.

media-amazon

आपको बता दें, अमिताभ बच्चन 80 साल के हो गए हैं और वो लगातार हमें एंटरटेन किए जा रहे हैं.