बड़ी-बड़ी डरावनी आंखें, चेहरे पर संजीदगी, कद-काठी किसी आम इंसान की तरह, लेकिन ये आम इंसान नहीं है. मैं बात कर रहा हूं बर्थडे बॉय इरफ़ान खान की. अगर किसी भारतीय अभिनेता ने अपने अभिनय के दम पर सिर्फ़ हिंदी फ़िल्म सिनेमा ही नहीं, हॉलीवुड में भी अपना परचम लहराया है तो वो हैं इरफ़ान खान. मक़बूल, हासिल, पान सिंह तोमर, तलवार जैसी बॉलीवुड फ़िल्मों में उनकी अदाकारी बहुत उम्दा है. वहीं Namesake, Life Of Pi, Slumdog Millionaire और Jurrasic Park जैसी हॉलीवुड फ़िल्मों से उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली. इरफ़ान की डायलाग डिलीवरी कमाल की है, जिसकी वजह से वो कोई भी रोल निभाने में सफ़ल होते हैं. आज उनके जन्मदिन पर नज़र डालते हैं उनके कुछ यादगार डायलॉग्स पर.
अगर आपको भी इरफ़ान खान का कोई ऐसा डायलाग याद है जो आपके ज़ेहन में बस गया है तो उसे कमेंट बॉक्स में ज़रूर डालें.