Happy Birthday Ranveer Singh: बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) आज अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. साल 2010 में ‘बैंड बाज़ा बारात’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले रणवीर आज बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में शुमार होते हैं. इस फ़िल्म में उन्होंने एक छोटे शहर के लड़के की भूमिका निभाई थी. रणवीर ने अपनी दमदार एक्टिंग से ‘बिट्टु शर्मा’ के किरदार को यादगार बना दिया था. इसके बाद वो ‘लुटेरा’, ‘रामलीला’, ‘गुंडे’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘पद्मावत’, ‘दिल धड़कने दो’, ‘सिम्बा’, ‘गली बॉय’ और ‘सूर्यवंशी’ जैसी हिट फ़िल्में देकर बॉलीवुड सुपरस्टार बन गये. रणवीर सिंह अब तक 15 फ़िल्मों में लीड रोल निभा चुके हैं. इनमें से उनकी 10 फ़िल्में सुपरहिट रही हैं.

ये भी पढ़ें: ’83’ से लेकर ‘लुटेरा’ तक, रणवीर सिंह के इन 7 किरदारों को भुलाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का जन्म 6 जुलाई 1985 को मुंबई के एक सिंधी हिंदू परिवार में हुआ था. उनके पिता जगजीत सिंह भवनानी मुंबई के नाम माने बिज़नेसमैन हैं. रणवीर को बचपन से बॉलीवुड फ़िल्मों का शौक रहा है. वो अक्सर फ़िल्मों की शूटिंग देखने जाया करते थे. रणवीर जब 10 साल के थे तब उन्होंने अक्षय कुमार और रवीना टंडन स्टारर ‘मोहरा’ फ़िल्म की शूटिंग भी देखी है. इस फ़िल्म के ‘टिप टिप’ गाने की शूटिंग के दौरान रणवीर ने रवीना को इस कदर परेशान कर दिया था कि उन्होंने रणवीर को सेट से बाहर निकाल दिया था.

वही रणवीर सिंह भवनानी आज बॉलीवुड के सुपरस्टार बन चुके हैं. रणवीर की गिनती आज इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में होती है. वो आज बॉक्स ऑफ़िस पर सफलता की गारंटी बन चुके हैं. रणवीर ने साल 2018 में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) से शादी की थी. आज हम आपको कुछ यादगार तस्वीरों के ज़रिए ‘रणवीर सिंह भवनानी’ से ‘द रणवीर सिंह’ की जर्नी दिखाने जा रहे हैं.

चलिए आज हम आपको इन 25 तस्वीरों के ज़रिए ‘रणवीर सिंह भवनानी’ से ‘द रणवीर सिंह’ की जर्नी दिखाने जा रहे हैं.

1-

2-

3-

4-

5-

6-

7-

8-

9-

10-

11-

12-

13-

14-

15-

16-

ये भी पढ़ें: रणवीर सिंह के इन 7 विज्ञापनों में उनका अतरंगी अवतार देखकर, बोलोगे कि ये बंदा कुछ भी कर सकता है

‘बैंड बाज़ा बारात’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू

17-

18-

19-

20-

21-

22-

23-

24-

25-

26-

27-

28- 

29-

30-

31-

32-

33-

34-

35-

36-