ओ ये जो हैप्पी नाम की लड़कियां होती हैं न, ये छोटी-मोटी जगह नहीं भागती. पिछली बार जब ये भागी थी, तो सीधे मुल्क पार पाकिस्तान पहुंच गयी थी… इस बार भागी है तो सीधे चाइना गयी.
बात हो रही हैप्पी भाग जाएगी की दूसरी इन्सटॉलमेंट, हैप्पी फिर भाग जाएगी की. फ़िल्म का ट्रेलर आ गया है और काफ़ी लोगों को Confused छोड़ गया है. क्योंकि इस बार दो-दो हैप्पी हैं और दोनों की भाग गयी हैं.
इस बार फ़िल्म में अभय देओल की जगह उनकी आवाज़ है, डायना पेंटी हैं और नई हैप्पी सोनाक्षी सिन्हा भी.
बग्गा बने जिमी शेरगिल अपने साथ हैप्पी को ढूंढने पाकिस्तानी से पियूष मिश्रा को उठा लाये हैं.
ट्रेलर में एकसाथ बहुत कुछ हो रहा है. एक सरदार मैंडरिन (चीनी भाषा) बोल रहा है और एक चीनी हिंदी में बात कर रहा है. और कुछ बोल कर आपको कंफ्यूज़ करने से अच्छा है आप ट्रेलर देख लें:
फ़िल्म 24 अगस्त को सिनेमा हॉल्स में भागेगी.