Harish Magon Roles : दिग्गज एक्टर हरीश मैगन (Harish Magon), जिन्हें अपनी क्लासिक कॉमेडी फ़िल्म ‘गोलमाल’ (Golmaal) में बेस्ट रोल के लिए जाना जाता है. उन्होंने 76 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. सबके चहेते हरीश ने मुंबई में 1 जुलाई को अपनी अंतिम सांस ली. वो अपने पीछे फ़िल्मों में अपनी यादगार परफॉरमेंस की विरासत छोड़ गए हैं. हालांकि, अभी तक उनके निधन के पीछे की वजह सामने नहीं आई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उम्र से संबंधित बीमारी के चलते उनका निधन हुआ है. उनके निधन की ख़बर सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) ने अपने ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट पर साझा की है.

ये भी पढ़ें: नहीं रहे ‘गोल माल’ फ़िल्म के ‘बद्री’ उर्फ़ हरीश मैगन, 76 साल की उम्र में मुंबई में ली आख़िरी सांस

आइए आपको हरीश मैगन के कुछ पॉपुलर रोल्स के बारे में बता देते हैं, जो हमेशा हमारे दिलों में ज़िन्दा रहेंगे. (Harish Magon Roles)

1-बद्री नारायण श्रीवास्तव (गोलमाल)

हालांकि, मैगन का ऋषिकेश मुख़र्जी द्वारा डायरेक्ट की गई 1979 की इस मूवी में काफ़ी ब्रीफ़ रोल था. लेकिन एक सीन में बतौर इंटरव्यू कैंडिडेट उनकी अपीयरेंस आज भी याद की जाती है. इस मूवी में उन्होंने बद्री नारायण श्रीवास्तव नाम के व्यक्ति का क़िरदार निभाया था. इस मूवी में उनके अलावा अमोल पालेकर, उत्पल दत्त, देवेन वर्मा और बिंदिया गोस्वामी लीड रोल में थे. इस मूवी को आज भी टाइमलेस कॉमेडी कहा जाता है और इससे इंस्पायर होकर दूसरी भाषाओं में पूरे देश में फ़िल्में बनी हैं.

indianexpress

2-पूनम का नेत्रहीन भाई (नमक हलाल)

मूवी नमक हलाल में हरीश मैगन ने फ़िल्म की फ़ीमेल लीड स्मिता पाटिल यानि पूनम के नेत्रहीन भाई का क़िरदार निभाया था. इस मूवी में उनके अलावा अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, परवीन बाबी, रंजीत और वहीदा रहमान थे. ये मूवी 1982 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्मों में से एक थी.

etimes

3-हरी (शहंशाह)

अमिताभ बच्चन की एक और एक्शन फ़िल्म शहंशाह में हरीश मैगन ने ‘हरी’ का क़िरदार निभाया था. इसमें उनके अलावा मीनाक्षी शेषाद्रि, प्रान, अरुणा ईरानी, अमरीश पुरी और प्रेम चोपड़ा लीड रोल में थे. इस कल्ट क्लासिक को आज भी अपने डायलॉग्स, बिग बी के कॉस्टयूम और उनके डबल रोल के लिए याद किया जाता है.

mubi

4-चोर (चुपके चुपके)

ऋषिकेश मुखर्जी की चुपके चुपके में मैगन ने चोर का रोल निभाया था. ये मूवी 1971 की एक बंगाली कॉमेडी ‘छदमबेशी’ की रीमेक है. न्यूली मैरिड कपल के इर्द-गिर्द घूमती इस कॉमेडी क्लासिक में धर्मेन्द्र, बच्चन, शर्मिला टैगोर, ओम प्रकाश और असरानी भी लीड रोल्स में हैं.

the vocal news

5-इक़बाल (मुक़द्दर का सिकंदर)

हरीश मैगन ने मुक़द्दर का सिकंदर में इक़बाल का रोल निभाया था. ये मूवी 1978 में आई थी, जिसमें हरीश के अलावा अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना, रेखा और राखी लीड रोल में थीं. इस मूवी की कहानी एक यंग अनाथ लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसको एक अमीर आदमी के घर काम मिल जाता है.

pipa newss