हरमन बावेजा याद हैं? हां वही हरमन बावेजा, जो कुछ-कुछ ऋतिक जैसे दिखते थे. जितनी जल्दी वो लाइमलाईट में आये थे, उससे दोगुनी तेज़ी से वो गायब भी हो गए थे. ‘व्हाट्स योर राशी?’ जैसी कुछ फ़िल्में कर के उन्हें ख़ास सफ़लता तो नहीं मिल पायी, लेकिन प्रियंका चोपड़ा और बिपाशा बासु के साथ उनके अफ़ेयर की ख़बरें ज़रूर उड़ी थीं.
पिछले 9 सालों से न तो उन्हें किसी इवेंट में देखा गया और न ही उनसे जुड़ी कोई ख़बर सामने आई. अब इतने सालों बाद एक बार फिर वो चर्चा में हैं और वजह है उनके लुक्स.
मीडिया में हर तरफ़ चर्चा है कि वो बूढ़े लग रहे हैं. लेकिन सोचने वाली बात ये है कि अगर बॉलीवुड से सम्बन्ध रखने वाला 36 वर्षीय इंसान, अपनी उम्र का दिख रहा है, तो इसमें दिक्कत क्या है? क्या ये ज़रूरी है कि सितारे अपनी उम्र से कम के दिखें, तभी वो फ़िट कहलायेंगे?
हैरी बावेजा के बेटे हरमन को मुंबई के एक रेस्टोरेंट में देखा गया. बस तब से उनकी ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं.