Haryanvi Dancer Sapna Choudhary Journey: उत्तर भारत में हरियाणवी डांसर और स्टेज परफ़ॉर्मर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का नाम ही काफ़ी है. सपना इन दिनों Cannes 2023 में शिरक़त करने की वजह से सुर्ख़ियों में हैं. कई लोग उनकी इस उपलब्धि को लेकर बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें कमाल की शाबाशियां भी मिल रही हैं.

https://www.instagram.com/p/Csa77ljStjO/?utm_source=ig_embed&ig_rid=1455f5db-d031-4258-b789-e14969e895cd

आज सपना चौधरी की एक झलक पाने के लिए मिनटों में हज़ारों की भीड़ उमड़ पड़ती है. दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और यूपी में जहां भी उनके कार्यक्रम आयोजित होते हैं वहां भीड़ पर काबू पान के लिए सैकड़ों पुलिसबल तैनात किए जाते हैं. कभी-कभी तो उस इलाक़े की सड़कें तक जाम हो जाती हैं. उनके स्टेज शो में हज़ारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है. स्टेज परफ़ॉर्मेंस ही नहीं आज तो उनके म्यूज़िक वीडियोज़ भी सोशल मीडिया पर तबाही मचा रहे हैं. बिग बॉस के बाद सपना विदेशों में शो करने लगी हैं. आज दुनियाभर में उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है.

haribhoomi

ये भी पढ़िए: ऐश्वर्या राय का Cannes 2023 का सिल्वर Look हुआ वायरल, देखिए ट्विटर पर लोग क्या लिख रहे हैं

ये तो बात हो गई सुपरस्टार सपना चौधरी की, लेकिन इस मुक़ाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. एक दौर वो भी था जब सपना को पाई पाई के लिए मोहताज़ होना पड़ता था. अपनी मेहनत के पैसों के लिए भी उन्हें आयोजकों के आगे गिड़गिड़ाना पड़ता था. महीनों बाद जो पैसे मिलते थे वो भी आधे-अधूरे ही मिलते थे. बक़ाया पैसा तभी मिलता था जब अगला शो हिट हो जाता था.

Abplive

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का जन्म 10 अक्टूबर 1995 को दिल्ली के महिपालपुर में हुआ था. उनका असली नाम सपना अत्रि है. सपना जब 14 साल की थीं तभी उनके पिता भूपेंद्र अत्रि का देहांत हो गया था. मां ने उन्हें अकेले पाल पोसकर बड़ा किया. आज वो जो कुछ भी हैं अपनी मां की वजह से हैं. सपना की एक छोटी बहन भी है, जिसका नाम मेघा चौधरी है. मेघा भी अपनी बहन की तरह ही स्टेज परफ़ॉर्मर है.

jagran

डांसर बनने की कहानी है दिलचस्प

सपना चौधरी बचपन से ही सिंगर बनना चाहती थीं. वो रागनियां गाना चाहती थीं. सपना ने 12-13 साल की उम्र से ही स्टेज सिंगिंग शुरू कर दी. तब उन्हें एक गाने के 200 से 500 रुपये मिलते थे. लेकिन स्टेज डांसर तो वो तुक्के से ही बन गई थीं. दरअसल, 14 साल की उम्र में सपना एक बार बतौर सिंगर राजस्थान एक शो के लिए गई थीं.

इस दौरान ओर्केस्ट्रा की डांसर किसी कारणवश आ नहीं पाई तो आयोजक परेशान हो गये. ऐसे में आयोजकों ने सपना के सामने स्टेज पर जाकर डांस की गुज़ारिश कर दी. सपना ने जैसे-तैसे डांस किया, लेकिन ख़ुशक़िस्मती से उनका वो डांस लोगों को काफ़ी पसंद आया. इसके बाद दर्शक सिर्फ़ सपना का ही डांस देखने की मांग करने लगे.

livehindustan

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को शुरूआती दौर में बतौर स्टेज डांसर 2000 से 2500 रुपये की फ़ीस मिलती थी. लेकिन आज वो एक शो के 5 से 10 लाख रुपये की फ़ीस चार्ज करती हैं. सपना के कई डांस वीडियोज़ इंटरनेट पर धूम मचा चुके हैं. इनमें ‘तेरी आंख्या का यो काजल’, ‘सॉलिड बॉडी’, ‘छोरी भैंस बड़ी बिंदास’ उनके सबसे पॉपुलर गानों में से एक हैं.

Aajtak

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने साल 2017 में Bigg Boss 11 में भाग लिया था. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड फ़िल्म ‘जर्नी ऑफ़ भांगओवर’ के आइटम सॉन्ग ‘लव बाइट’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिर ‘वीरे की वेडिंग’ फ़िल्म के स्पेशल डांस नंबर ‘हट जा ताऊ’ पर परफ़ॉर्म किया. इसके अलावा वो अभय देओल स्टारर फ़िल्म ‘नानू की जानू’ के ‘तेरे ठुमके सपना चौधरी’ गाने में भी नज़र आ चुकी हैं.

Aajtak

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) आज केवल स्टेज शो और म्यूज़िक वीडियोज़ ही नहीं, बल्कि हरियाणवी गाने भी प्रोड्यूस करती हैं. उनके दो म्यूज़िक लेबल Desi Geet और Dreams Entertainment हैं. सपना ने जनवरी 2020 में वीर साहू से गुपचुप तरीके से मंदिर में शादी कर ली थी. वीर और सपना का एक बेटा है, जिसका नाम पोरस है.

ये भी पढ़िए: Maleesha Kharwa: 14 की उम्र में बनी है इंटरनेशनल मॉडल, पढ़िए मुंबई की ‘Slum Princess’ की कहानी