राजू, श्याम और बाबूराव एक बार फिर से दर्शकों को हंसाने के लिये आ रहे हैं. अभी भी नहीं समझे, तो जान लो डायरेक्टर इंद्र कुमार ‘हेरा फेरी 3’ बनाने की तैयारी में हैं. इंद्र कुमार ने फ़िल्म बनाने का ये फ़ैसला ‘टोटल धमाल’ की सफ़लता को देखते हुए लिया है.
DNA को दिये इंटरव्यू में इंद्र कुमार ने इस ख़बर की पुष्टि करते हुए बताया, मुझे ख़ुशी है कि राजू, श्याम और बाबूराव आप्टे बड़े पर्दे पर वापस आ रहे हैं. ‘टोटल धमाल’ में व्यस्त होने की वजह से मैं पिछले तीन महीने से ‘हेरा फेरी 3’ पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे पा रहा था. इस फ़िल्म की शूटिंग 2019 के आखिर में शुरू करूंगा.
इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि ‘हेरा फेरी 3’ पहली दोनों फ़िल्मों से काफ़ी अलग होने वाली है, क्योंकि ‘टोटल धमाल’ में इंद्र कुमार को VFX का इस्तेमाल करने में बेहद मज़ा आया और वो ‘हेरा फेरी 3’ में भी जमकर इसका इस्तेमाल करने वाले हैं.
तो तैयार हो न अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी का कमाल देखने के लिये?
आपके लिए टॉप स्टोरीज़