फ़िल्म ‘कभी ख़ुशी कभी ग़म’ में लड्डू यानी छोटे रोहन रायचंद का किरदार हम सबका पसंदीदा था.  

bollywoodbubble

मगर क्या आप इस रोल को निभाने वाले एक्टर का नाम जानते हैं? इस रोल को एक्टर, काविश मजमुदार ने निभाया है.  

ये भी पढ़ें: एंटरटेनमेंट जगत के ये 25 जाने-माने चेहरे भाई-बहन हैं. क्या आपको पता था? 

कैसे मिला उनको ‘लड्डू’ का रोल? 

youtube

एक इंटरव्यू में काविश बताते हैं कि K3G में रोल मिलने से पहले वो मुंबई के पृथ्वी थिएटर में एक लीड किरदार निभा रहे थे. K3G के ही एक कॉर्डिनेटर ने उनको वहां देखा और ऑडिशन में आने के लिए बोला. उन्होंने ऑडिशन क्लियर किया और आज हम और आप उन्हें ‘लड्डू’ के नाम से याद रखते हैं.  

काविश ने सिर्फ़ K3G में ही नहीं बल्कि 2013 में रिलीज़ हुई ‘गोरी तेरे प्यार में’ नज़र आए थे. 

missmalini

इसके बाद, 2014 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘मैं तेरा हीरो’ में भी नज़र आए थे. इतना ही नहीं काविश कई फिल्मों में पर्दे के पीछे से भी काम कर चुके हैं. उन्होंने फ़िल्म ‘लक’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. 

ये भी पढ़ें: ‘कलियों का चमन’ गाने के रीमिक्स से रातों-रात स्टार बनने वाली मेघना नायडू आजकल क्या कर रही हैं? 

idiva

आजकल काविश क्या कर रहे हैं? 

रिपोर्ट्स के अनुसार, कविश अब दुबई में रहते हैं. वहां वो बॉलीवुड पार्क के म्यूज़िकल जाने-ए- जिगर में एक्टिंग और डांसिंग दोनों करते हैं. इस म्यूज़िकल प्ले में वो नाशूक़ नाम के एक किरदार का रोल प्ले करते हैं.  

उम्मीद हैं उनको हम जल्द ही दोबारा बड़े परदे पर देखेंगे.