लंबे इंतजा़र के बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की जो दो तस्वीरें सामने आईं, उसके पीछे सोशल मीडिया जो पागल हुई उसके क्या ही कहने! सुबह से सब ने हाय-तौबा मचा रखी थी, फ़ोटो कब आएंगी, फ़ोटो कब आएंगी और जब फ़ोटो रिलीज़ हो गईं, तो इंटरनेट से संभाले नहीं संभली.
उन दोनों की फ़ोटो तो सब ने देखी लेकिन क्या आपको उन तस्वीरों में वो दिखा, जिसे पर कुछ ही लोगों की नज़र पड़ी?
दीपिका का लहंगा डिज़ाइन किया था Sabyasachi Mukharjee ने, जिसमें दीपिका किसी महारानी से कम नहीं लग रही थी. जब आप दीपिका द्वारा ओढ़े दुपट्टे को ध्यान से देखेंगे, तो आपको उस पर कुछ लिखा दिखेगा.
दुपट्टे के कोने पर लिखा है, सदा सौभाग्यवती भव:, जिसका मतलब सौभाग्य हमेशा तुम्हारे साथ रहे. अक्सर शादिशुदा औरत को ये आशीर्वाद को तौर पर कहा जाता है, अविवाहितों को ये आशीर्वाद नहीं दिया जाता. सामान्यत: बुज़ुर्ग ये आशीर्वाद छोटों को देते हैं लेकिन शुभचिंतक होने के नाते हम भी दीपिका और रणवीर को ये आशीर्वाद दे सकते हैं, दीपिका सदा सौभाग्यवती रहो.
दुप्ट्टे पर लिखे इस वाक्य के पीछे जिसका भी दिमाग़ रहा हो, ‘सदा सौभाग्यवती भव:’ सबके दिल को छू गया.