अपने कॉलेज का वो लड़की, तो आपको याद ही होगी, जिसकी आंखों पर चश्मा और हाथों में किताबें हुआ करती थी. क्लास में हमेशा टॉप करने वाली इस लड़की को देख कर कोई कभी सोच नहीं सकता कि इसे डांस आता होगा, पर कॉलेज पार्टी में ये लड़की अपने डांस से स्टेज पर आग लगा देती है. बहुत से लोगों में ऐसे ही कुछ हुनर होते हैं, जिनके बारे में शायद बहुत ही कम लोग जानते हैं. ऐसे हुनर के मामले में अपने बॉलीवुड स्टार भी कुछ कम नहीं. आज हम आपको बॉलीवुड स्टार्स के कुछ ऐसे ही टैलेंट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा.
सलमान खान
सलमान भाई की एक्टिंग भले ही कुछ लोगों को अच्छी न लगती हो, पर उनकी पेंटिंग की दुनिया कायल है.
यामी गौतम
यामी गौतम जितनी ख़ूबसूरत हैं, उतनी ही ख़ूबसूरती के साथ घर को सजाना भी जानती हैं. दरअसल वो डेकोरेशन के काम को अच्छी तरह जानती हैं.
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार के बारे में ये तो सब जानते हैं कि उन्हें मार्शल आर्ट्स में महारत हासिल है, पर शायद आप ये नहीं जानते होंगे कि वो एक अच्छे फ़ोटोग्राफ़र भी हैं. इसके अलावा किचन में वो बढ़िया खाना बनाना भी जानते हैं.
कंगना रनौत
अपनी एक्टिंग से अपनी अलग पहचान बनाने वाली कंगना के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वो खाना बनाने में अव्वल हैं.
विद्या बालन
विद्या सिर्फ़ एक्टिंग में ही नहीं, बल्कि लिखने में कमाल हैं. इसके अलावा उन्हें मिमिक्री का भी शौक है.
अली ज़फर
पाकिस्तानी कलाकार अली ज़फर जितना अच्छी एक्टिंग करते हैं, उतना ही बढ़िया गाते भी हैं. इसके अलावा वो पेंटिंग करने के साथ ही शेर-ओ-शायरी का भी शौक रखते हैं.
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान की एक्टिंग और सिंगिंग आप दोनों ही देख चुके होंगे, पर ये नहीं जानते होंगे कि कॉलेज से ही उन्हें लिखने का भी शौक था.
जूही चावला
जूही बचपन से ही क्लासिकल संगीत का अभ्यास करती आ रही हैं. उनके बारे में कहा जाता है कि रियाज़ के बिना उनकी सुबह शुरू नहीं होती.
सैफ़ अली खान
नवाब साहब एक्टर के अलावा अच्छे गिटारिस्ट भी हैं.
नरगिस फ़ाखरी
न्यूयॉर्क में पैदा हुई नरगिस को भले ही हिंदी बोलने में थोड़ी दिक्कत होती हो, पर इंग्लिश में उनका कोई मुकाबला नहीं है. इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो एक फ़्री स्टाइल रैपर भी रह चुकी हैं.
रणदीप हुड्डा
रणदीप हुड्डा एक बेहतरीन पोलो प्लेयर हैं. उन्हें घोड़ों से खास लगाव है.
शिल्पा शेट्टी
एक्टिंग और योग के अलावा शिल्पा अच्छा खाना पकाना भी जानती हैं.
आमिर खान
मिस्टर परफ़ेक्शनिस्ट जितनी बढ़िया फ़िल्में बनाते हैं, उतना ही बढ़िया Chess भी खेलते हैं. एक बार उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद को एक मैच में पानी पीने को मजबूर कर दिया था.
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका एक्टिंग के अलावा सिंगिंग भी जानती हैं, इसका पता तब चला, जब उनकी इंटरनेशनल एल्बम ने धूम मचाई थी.
शाहिद कपूर
सिर्फ़ एक्टिंग और डांस के मामले में ही नहीं बल्कि शाहिद Music को भी समझते हैं. असल में उन्हें DJ का काम भी बख़ूबी आता है.
रितेश देशमुख
अपनी कॉमेडी टाइमिंग से लोगों को गुदगुदाने वाले रितेश एक आर्किटेक्ट हैं, जो किंग खान से ले कर करण जौहर के ऑफ़िस डिज़ाइन कर चुके हैं.
फ़रहान अख़्तर
इस लिस्ट में सबसे आगे नज़र आते हैं फ़रहान. फरहान अख़्तर डायरेक्टर, राइटर, एक्टर होने के साथ ही एक सिंगर भी हैं.
सोनू निगम
अपनी आवाज़ से दुनिया को अपना कायल बनाने वाले सोनू दूसरे सिंगर्स की नक़ल करने में भी माहिर है. उनकी महारत का अंदाज़ा आप इसी से लगा सकते हैं कि आप असली और नकली की पहचान भी नहीं कर पायेंगे.
Feature Image Source: filmibeat