Highest Grossing Bollywood Films In Pakistan: बॉलीवुड में बहुत सी सुपरहिट फ़िल्में बनी हैं. जिसका डंका सिर्फ़ भारत में नहीं बल्कि पूरे विश्व में बजा था. इन फ़िल्मों की कहानी, प्लॉट, कास्टिंग और गाने आज भी लोगों के दिलों में ज़िंदा हैं. यहां तक कि ये फिल्में हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी खूब पसंद की गई थी. जिसके बाद इन फ़िल्मों ने पाकिस्तान से भी खूब कमाई की. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इन फ़िल्मों के नाम बताते हैं. (Highest Grossing Bollywood Films In Pakistan)

ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं पाकिस्तान के ये Top 6 एक्टर्स एक फ़िल्म के लिए कितने पैसे लेते हैं?

ये हैं पाकिस्तान में ताबड़तोड़ कमाई करने वाली बॉलीवुड की फ़िल्में-

1- बजरंगी भाईजान

2015 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के निर्देशक कबीर खान थे. जिसमें सलमान खान, ओम पुरी, समेत बहुत से एक्टर्स ने अहम भूमिका निभाई थी. भारत में इस फ़िल्म ने 90 करोड़ रुपये और पाकिस्तान में इस फ़िल्म ने 23.20 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.

2- बाजीराव मस्तानी

2015 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के निर्देशक संजय लीला भंसाली थे. जिसमें दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा समेत बहुत से एक्टर्स ने अहम भूमिका निभाई थी. भारत में इस फ़िल्म ने 145 करोड़ रुपये और पाकिस्तान में इस फ़िल्म ने 9 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.

3- धूम 3

2013 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘धूम 3’ के निर्देशक विजय कृष्णा आचार्य थे. जिसमें कटरीना कैफ़, आमिर खान, समेत बहुत से एक्टर्स ने अहम भूमिका निभाई थी. भारत में इस फ़िल्म ने 175 करोड़ रुपये और पाकिस्तान में इस फ़िल्म ने 25 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.

4- वेलकम बैक

2015 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘वेलकम बैक’ के निर्देशक अनीस बाज़मी थे. जिसमें अनिल कपूर, नाना पाटेकर, समेत बहुत से एक्टर्स ने अहम भूमिका निभाई थी. भारत में इस फ़िल्म ने 88 करोड़ रुपये और पाकिस्तान में इस फ़िल्म ने 9.5 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.

5- पीके

2014 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘पीके’ के निर्देशक राजकुमार हिरानी थे. जिसमें आमिर खान, अनुष्का शर्मा, समेत बहुत से एक्टर्स ने अहम भूमिका निभाई थी. भारत में इस फ़िल्म ने 770 करोड़ रुपये और पाकिस्तान में इस फ़िल्म ने 23.50 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.

6- सुल्तान

2016 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘सुल्तान’ के निर्देशक अली अब्बास ज़फर थे. जिसमें सलमान खान, अनुष्का शर्मा, समेत बहुत से एक्टर्स ने अहम भूमिका निभाई थी. भारत में इस फ़िल्म ने 300 करोड़ रुपये और पाकिस्तान में इस फ़िल्म ने 33 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.

7- दिलवाले

2015 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘दिलवाले’ के निर्देशक रोहित शेट्टी थे. जिसमें शाहरुख़ खान, काजोल, समेत बहुत से एक्टर्स ने अहम भूमिका निभाई थी. भारत में इस फ़िल्म ने 148 करोड़ रुपये और पाकिस्तान में इस फ़िल्म ने 20 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.

ये भी पढ़ें: ये हैं वो 8 पाकिस्तानी फ़िल्म्स और सीरियल्स जो बॉलीवुड से पूरी तरह से कॉपी किये गए हैं