इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री में कई सारे पावर कपल हैं. इनमें ‘अजय देवगन और काजोल’, ‘शाहरुख़ ख़ान और गौरी ख़ान’, ‘रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा’, ‘राम चरण और उपासना‘ शामिल हैं. लेकिन जब बात भारतीय सिनेमा के सबसे अमीर और पावरफ़ुल कपल की होती है तो बॉलीवुड के पावर कपल्स, साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के इस पावर कपल की तुलना में कहीं पीछे छूट जाते हैं. ये एक ऐसा कपल है जो फ़िल्म निर्माण के साथ-साथ कई अन्य व्यवसाय भी करता है. ये इंडियन कॉर्पोरेट फ़ील्ड में सबसे अधिक सैलरी पाने वाले कपल के तौर पर भी जाने जाते हैं.

ये भी पढ़िए: मिलिए भारतीय सिनेमा के पहले एक्टर से, जिसने 1 फ़िल्म के लिए ली है 210 करोड़ रुपये की फ़ीस

janbharattimes

बॉलीवुड में जिस तरह से Yash Raj Films, Dharma Productions, Rajshri Productions, Red Chillies Entertainment, Balaji Motion Pictures, UTV Motion Pictures सबसे बड़े फ़िल्म निर्माता माने जाते हैं. ठीक इसी तरह साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में Sun Pictures और Sun TV सबसे बड़ी फ़िल्म निर्माण कंपनी मानी जाती हैं. इसके मालिक कलानिधि मारन और उनकी पत्नी कावेरी मारन हैं.

thehindubusinessline

मारन फ़ैमिली Sun Pictures के मालिक हैं, जो साउथ का प्रमुख प्रोडक्शन हाउस है. ये कंपनी अब तक साउथ की कई सुपरहिट फ़िल्मों का निर्माण कर चुकी है. हाल रिलीज़ हुई रजनीकांत की ‘जेलर’ भी सन पिक्चर्स ने ही बनाई थी. इसके अलावा ‘मारन फ़ैमिली’ की Sun TV में 75% हिस्सेदारी है, जो कई टीवी चैनलों के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म Sun NXT और आईपीएल टीम Sunrisers Hyderabad का संचालन करती है.

churumuri

सन पिक्चर्स की सुपरहिट फ़िल्में

मारन फ़ैमिली ने साल 1999 में Siragugal फ़िल्म के साथ फ़िल्म निर्माण में कदम रखा था. सन पिक्चर्स ने अगले 1 दशक तक कोई फ़िल्म नहीं बनाई. लेकिन साल 2010 में रजनीकांत स्टारर Enthiran के साथ ज़बरदस्त वापसी की. सन पिक्चर्स अब तक Sarkar, Petta, Lanchana 3, Enthiran, Beast, Thiruchitrambalam और Jailer जैसी सुपरहिट फ़िल्में बना चुका है.

Youtube

भारत के सबसे अमीर फ़िल्म निर्माता

फ़ोर्ब्स के अनुसार, कलानिधि मारन की कुल संपत्ति 3 बिलियन डॉलर (25000 करोड़ रुपये) से अधिक है, जो उन्हें भारत का सबसे अमीर फ़िल्म निर्माता भी बनाती है. मारन फ़ैमिली के स्वामित्व वाले सन टीवी के 33 टीवी चैनल शामिल हैं, जो भारत समेत विदेशों में विभिन्न भाषाओं में प्रसारित होते हैं.

samachar4media

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सन टीवी और सन पिक्चर्स के मालिक कलानिधि मारन और उनकी पत्नी कावेरी मारन इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री के सबसे अधिक वेतन पाने वाले कपल के तौर पर जाने जाते हैं. पिछले 1 दशक में ये जोड़ा बतौर प्रोड्यूसर कम्पंसेशन के रूप में 1500 करोड़ रुपये कमा चुका है, जो अंबानी फ़ैमिली की कमाई से कहीं अधिक है.

indiatimes

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक़, वित्तीय वर्ष 2019-20 में कलानिधि मारन और उनकी पत्नी कावेरी मारन को देश में सबसे ज़्यादा 175 करोड़ रुपये का सैलरी पैकेज मिला था. इस दौरान कलानिधि मारन और कावेरी मारन को 13.87 करोड़ रुपये की मासिक सैलरी मिली थी. वहीं, Ex-Gratia और बोनस के तौर पर 73.63 करोड़ रुपये मिले. इस तरह से दोनों को अलग-अलग कुल 87.5 करोड़ रुपये मिले थे.

ये भी पढ़िए: शाहरुख़ ख़ान ही नहीं उनके ये 5 पड़ोसी में हैं अरबपति, इस बॉलीवुड स्टार का घर है ‘मन्नत’ के क़रीब