Highest Paid TV Actors: हम बॉलीवुड स्टार्स की फ़ीस पर तो अक्सर बात करते हैं, मगर टेलीविज़न स्टार्स पर ध्यान नहीं देते. जबकि, टीवी सेलेब्स की कमाई भी काफ़ी है. कपिल शर्मा, राम कपूर, रोनित रॉय, और रूपाली गांगुली जैसे टीवी स्टार्स अच्छी-ख़ासी कमाई करते हैं. साथ में, फ़िल्मों से ज़्यादा सेफ़्टी भी टीवी इंडस्ट्री ही देती है. क्योंकि, फ़िल्म तो 30-40 दिन बाद ख़त्म हो जाएगी. मगर टीवी शोज़ तो रोज़ आते हैं और हर दिन के हिसाब से उन्हें पेमेंट्स भी मिलते हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा जैसे शोज़ तो कई सालों से चल रहे.

ये भी पढ़ें: करोड़ों की नेटवर्थ, आलीशान घर और लग्ज़री कारों से सुष्मिता सेन की लाइफ़स्टाइल का अंदाज़ा लग जाएगा

ऐसे में आइए देखते हैं कि कुछ मशहूर टीवी सेलेब्स एक एपिसोड के लिए कितनी रकम चार्ज करते हैं.

1. कपिल शर्मा

patrika

कॉमेडियन कपिल शर्मा टीवी का काफ़ी पॉपुलर चेहरा हैं. ‘द कपिल शर्मा शो’ के लिए प्रति एपिसोड 50 लाख रुपये लेते हैं. ये देश में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में से एक भी है.

2. सुनील ग्रोवर

indiarag

अभिनेता और स्टैंड-अप कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने द कपिल शर्मा शो में डॉ मशहूर गुलाटी और रिंकू देवी की भूमिका निभाई थी. इससे वो काफ़ी फ़ेमस हो गए थे. पहले कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में उनका गुत्थी का क़िरदार भी बहुत मशहूर हुआ था. सुनील एक एपिसोड 10 से 12 लाख रुपये चार्ज करते हैं.

Highest Paid TV Actors

3. रूपाली गांगुली

indiaforums

रूपाली गांगुली वर्तमान में भारत में सबसे अधिक भुगतान पाने वाली टीवी एक्ट्रेस हैं. वो लोकप्रिय शो अनुपमा में से लीड रोल में हैं. वो प्रति एपिसोड 3 लाख रुपये चार्ज करती हैं.

4. हिना ख़ान

iwmbuzz

हिना खान ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा की भूमिका निभाने के लिए काफी लोकप्रियता हासिल की और आखिरी बार कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका के रूप में देखी गई थी. 2017 में वो बिग बॉस 11 में एक प्रतियोगी थी, जहां रनर-अप रहीं. बता दें, वो प्रति एपिसोड 2 लाख रुपये चार्ज करती हैं.

5. रोनित रॉय

dnaindia

एक्टर रोनित रॉय 40 से अधिक शो और फिल्मों में दिखाई दे चुके हैं. वो एक टीवी शो के प्रति एपिसोड के लिए 1.25 लाख रुपये चार्ज करते हैं.

6. राम कपूर

bizasialive

बड़े अच्छे लगते हैं शो से लोकप्रियता हासिल करने वाले राम कपूर प्रति एपिसोड 1.25 लाख रुपये चार्ज करते हैं.

7. करण पटेल

wikipura

अभिनेता और होस्ट करण पटेल 20 से अधिक सोप ओपेरा में दिखाई दे चुके हैं. वो प्रति एपिसोड 1.25 लाख रुपये चार्ज करते हैं.

8. साक्षी तंवर

indianexpress

साक्षी तंवर ने एकता कपूर की कहानी घर घर की में पार्वती की भूमिका निभाकर ज़बरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी. अब वो फ़िल्मों में भी काम कर रही हैं. तंवर एक टीवी शो करने के लिए प्रति एपिसोड 1.25 लाख रुपये चार्ज करती हैं.

9. जेनिफर विंगेट

indiatvnews

सरस्वतीचंद्र, बेपनाह और बेहद जैसे शो में नज़र आ चुकी जेनिफर विंगेट प्रति एपिसोड 1.5 लाख रुपये चार्ज करती हैं.

10. दिव्यांका त्रिपाठी

shoutingstars

दिव्यांका त्रिपाठी ये है मोहब्बतें से काफ़ी फ़ेमस हुई थीं. दिव्यांका नच बलिए 8 और खतरों के खिलाड़ी 11 में भी नज़र आ चुकी हैं. वो प्रति एपिसोड 1 लाख रुपये चार्ज करती हैं. (Highest Paid TV Actors)