कहते हैं फ़िल्में समाज का आइना होती हैं. इसलिए इनका प्रभाव लोगों की ज़िंदगी पर बहुत गहरा पड़ता है. कई फ़िल्मों में ज़रूरत से अधिक हिंसा, सेक्सुअल कंटेंट, धर्म, राजनीति को दर्शाने की वजह से बैन कर दी जाती हैं.

आइए आज जानते हैं कुछ ऐसी ही हॉलीवुड फ़िल्मों को जिन्हें कॉन्ट्रोवर्सियल विषय होने के चलते कई देशों में रिलीज़ ही नहीं होने दिया गया. मतलब उन पर बैन लगा दिया.

1. Last Tango In Paris (1972) 

कहां बैन हुई: यूके, चिली, दक्षिण कोरिया, पुर्तगाल, ऑस्ट्रेलिया, इटली और कनाडा.  

thecinemaphileblog

क्यों बैन हुई: इस मूवी में यौन हिंसा को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया गया था. इसकी वजह कई विवाद हो गए और कई देशों ने इसे बैन कर दिया. 

2. Freaks (1932) 

कहां बैन हुई: ब्रिटेन और कनाडा.

screendaily

क्यों बैन हुई: इस मूवी में दिव्यांग लोगों की कहानी और उनकी परेशानियों को दिखाया गया है. मगर ब्रिटिश सरकार को लगता है इस मूवी से ऐसे लोगों की गरिमा को ठेस पहुंचेगी और ये उन्हें परेशान भी कर सकती है.

3. The Exorcist (1973)

कहां बैन हुई: यूके, सिंगापुर और मलेशिया.

youtube

क्यों बैन हुई: ये फ़िल्म इतनी डरावनी थी कि कई लोग थिएटर में इसे देखकर बेहोश हो गए थे. कुछ को तो दिल का दौरा भी आ गया था. इसलिए इसे बैन कर दिया गया.

4. The Great Dictator

कहां बैन हुई: जर्मनी और अर्जेंटीना.

criterion

क्यों बैन हुई: क्योंकि इस मूवी में नाज़ियों और हिटलर का मज़ाक उड़ाया गया था.

5. Antichrist (2009)

कहां बैन हुई: फ़्रांस.

letterboxd

क्यों बैन हुई: साल 2016 में Promouvoir नाम के एक कैथोलिक ग्रुप ने इस फ़िल्म में दिखाई गई हिंसा और सेक्सुअल कंटेंट को आपत्तिजनक बताते हुए कोर्ट में घसीटा था. केस ये ग्रूप जीत गया और इसे बैन कर दिया गया.

6. A Clockwork Orange (1971) 

कहां बैन हुई: ब्रिटेन.

crazymovielist

क्यों बैन हुई: इस फ़िल्म के रिलीज़ होने के बाद ब्रिटेन में हिंसक वारदातें होने लगी थीं. इसलिए फ़िल्म के डायरेक्टर ने ख़ुद ही इसे वहां दिखाए जाने पर रोक लगा दी थी. 

7. The Devils (1971)

कहां बैन हुई: यूके और यूएस.

pinterest

क्यों बैन हुई: इस फ़िल्म का कंटेंट बहुत ही आपत्तिजनक था. इसमें हिंसा और धार्मिक कट्टरता दिखाई गई है, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं.

8. Salò(The 120 Days Of Sodom) (1975) 

कहां बैन हुई: जर्मनी, नॉर्वे, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, इरान, इटली फ़िनलैंड.

sensesofcinema

क्यों बैन हुई: इस फ़िल्म हद दर्ज़े की हिंसा, फ़ासीवाद, प्रताड़ना आदि दिखाई गई है. 

9. Last House On The Left (1972)

कहां बैन हुई: यूके, सिंगापुर, आईसलैंड, न्यूज़ीलैंड, नॉर्वे, जर्मनी ऑस्ट्रेलिया.

framerated

क्यों बैन हुई: इसमें हिंसा और बलात्कार जैसी घटनाओं को बड़ी ही क्रूरता से दिखाया गया था. इसे देख कर दर्शक दुखी हो जाते थे.

10. I Spit On Your Grave (1978)

कहां बैन हुई: ऑस्ट्रेलिया, फ़िनलैंड, यूके, आयरलैंड, जर्मनी, नॉर्वे, आईसलैंड, कनाडा, चीन, सिंगापुर और मलेशिया.

tumblr

क्यों बैन हुई: इस मूवी में रेप और टॉर्चर के विभत्स दृश्य हैं इसलिए इसे बैन कर दिया गया.   

अगर आप भी किसी ऐसी फ़िल्म के बारे में जानते हैं, तो कमेंट बॉक्स में हमसे ज़रूर शेयर करें.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.