Wot Post
Wot Post
9Gag
Wot Post

चेहरे पर हंसी तो आ गई, पर इन जनाब का असली नाम बता सकते हो?


विकास जयराम पाठक उर्फ़ ‘हिन्दुस्तानी भाऊ’. कई गाली-गलौच वाले वीडियोज़ से इनके YouTube पर 1 मिलियन से ज़्यादा Subscribers हो गए हैं.  

रिपोर्ट्स के अनुसार हिन्दुस्तानी भाऊ की बिग बॉस में व्हाइल्ड कार्ड एन्ट्री हो सकती है. 

विकास एक टिकटॉक स्टार भी हैं जिनके 6 लाख से ज़्यादा Followers हैं. इनके साथ तहसीन पूनावाला की भी एन्ट्री होगी.


Pinkvilla की रिपोर्ट के अनुसार, ‘कांटा लगा’ गाने में नज़र आईं शेफ़ाली ज़रीवाला की भी व्हाइल्ड कार्ड एन्ट्री हो सकती है. हालांकि अभी तक इसकी कोई ऑफ़िशियल घोषणा नहीं हुई है.