होली हो गई दोस्तों अब ये बताओ कैसी रही होली? उम्मीद है कि आप सबने घर पर घरवालों के साथ अच्छे से होली सेलिब्रेट की होगी, क्योंकि कोविड-19 के दौर में बाहर घूमना तो बिल्कुल सुरक्षित नहीं है. हांलाकि, कहने को तो ये भी कहा जा रहा था कि इस होली दो गज की दूरी बनायें रखें, लेकिन पता नहीं आप में से कितने लोगों ने ये रूल फ़ॉलो किया या नहीं?
वैसे आपकी होली कैसी गई ये हमें बताते रहियेगा, जब जानते हैं कि आखिर कोरोनाकाल में बॉलीवुड वालों ने कैसे मनाई अपनी होली. हम जानते हैं कि आप भी बॉलीवुड की होली देखने के लिये काफ़ी उत्साहित बैठे हैं. इसलिये हमने आपके दिल की बात सुन ली और स्टार्स के होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें निकाल लाये.
रंग-बिरंगी तस्वीरें ख़ास आपके लिये:
1. तैमूर का स्वैग ही अलग है.
2. अक्षय की घर वाली होली.
3. होली की प्यारी तस्वीर.
4. परिवार के साथ ख़ुशियां दोगुनी हो जाती हैं.
5. प्यार में होली के रंग.
6. टाइगर ने अपने अंदाज़ में Wish की होली.
7. इन बच्चों को देख कर अपना बचपन याद आ जाता है.
8. करन जौहर के प्यारे-प्यारे बच्चे.
9. नेहा धूपिया की होली.

10. सोहा और उनकी बेटी की मनमोहक फ़ोटो.

11. होली पर पाउट बनाती गौहर ख़ान.

12. बच्चन साहब ने भी शेयर की होली की फ़ोटो.

13. शिल्पा शेट्टी ने भी अपनों के साथ सेलिब्रेट की होली.

14. देसी गर्ल ने विदेश में मनाई होली.

15. होली पर कंगना की यूनिक फ़ोटो.

16. रंगों में रंगी प्रीटी ज़िंटा.
#HappyHoli everyone❤️May this festival of colours add the colour of happiness, health & positivity to all our lives. Feels strange 2 have No Holi celebration this yr due 2 d pandemic..so I’m putting up some previous Holi pics 2 keep d spirit of Holi alive🤩 #Patiparmeshwar #ting pic.twitter.com/83S97JnolT
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) March 28, 2021
17. नेहा कक्कड़ की पहली होली.
तो देखा आपने हमारे बॉलीवुड स्टार्स ने कैसे घर में होली सेलिब्रेट करके ख़ुशियों का जश्न मनाया और कोविड-19 को नियमों का पालन भी किया. अब इनकी होली तो देख ली. अपनी होली की पिक्चर्स भी कमेंट में भेजिये. देखते हैं आपने कैसे मनाया होली का त्यौहार.