Hollywood Movies India Shooting : भारतीयों को विदेशी लोकेशंस काफ़ी पसंद है. हम ज़्यादातर तुलना के लिए पश्चिमी संस्कृति या पश्चिमी जगहों का ज़िक्र करते हैं. इस बात को साबित करने के लिए बॉलीवुड मूवीज़ भी एक बेहतरीन उदाहरण हैं. ऐसी कई बॉलीवुड मूवीज़ हैं, जिनकी शूटिंग विदेशी लोकेशंस में हुई है. इन लोकेशंस में स्विट्ज़रलैंड से कोस्ता रीका समेत कई जगह शामिल हैं. पर क्या आप जानते हैं कि कई हॉलीवुड मूवीज़ की शूटिंग भारत में भी हुई है?

आइए आपको उन हॉलीवुड मूवीज़ के बारे में बता देते हैं, जिनको कुछ सीन की शूटिंग के लिए भारतीय जगहों ने आकर्षित किया.

1- एक्सट्रैक्शन (Extraction)

नेटफ्लिक्स की ब्लॉकबस्टर मूवी एक्सट्रेक्शन की शूटिंग गुजरात के अहमदाबाद में हुई है. इसमें क्रिस हेम्सवर्थ और रणवीर हुडा लीड रोल में हैं. इसके कई एक्शन सीन्स अहमदाबाद में फ़िल्माए गए.

Hollywood Movies India Shooting
livemint

2- टेनेट (Tenet)

कोरोना वायरस के बाद क्रिस्टोफ़र नोलन स्टारर फ़िल्म टेनेट ऐसी पहली मूवी थी, जो थिएटर्स में रिलीज़ की गई थी. इस मूवी की शूटिंग मुंबई के कई हिस्सों में हुई है, जिसमें कैफ़े मोंडेगर के बाहर कोलाबा कॉज़वे, ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल और आइकॉनिक ताज होटल के पीछे वाली जगह शामिल है.  

indianexpress

ये भी पढ़ें: नॉर्थ ईस्ट में हो चुकी है बहुत सारी फ़िल्मों की शूटिंग, ‘रंगून’ से लेकर ‘भेड़िया’ तक हैं शामिल

3- स्लमडॉग मिलेनियर (Slumdog Millionaire)

अनिल कपूर, इरफ़ान ख़ान, देव पटेल और फ्रीडा पिंटो स्टारर इस मूवी को इंटरनेशनली कई अवार्ड्स मिले हैं. ये मूवी मुंबई की झुग्गी-झोपड़ियों में शूट हुई थी और वहां रहने वाले लोगों की ज़िंदगी के बारे में इसमें दिखाया गया था.

miraclefoundationindia

4- द डार्क नाइट राइज़ेस (The Dark Knight Rises)

अगर आपने ये मूवी देखी है, तो आपको याद होगा कि इस मूवी में एक सीन है, जहां ब्रूस वेन यानि बैटमैन जेल से भाग जाता है. ये सीन जोधपुर के मेहरानगढ़ में शूट हुआ है.

quora

5- मिशन इम्पॉसिबल 4 (Mission Impossible 4)

इस स्पाई सीरीज़ का चौथा पार्ट, जिसमें टॉम क्रूज़ लीड रोल में हैं, वो मुंबई की छोटी गलियों में शूट हुआ है. इसमें अनिल कपूर ने भी लीड रोल निभाया है.

sheknows

6- लायन (Lion)

ये मूवी एक नॉन फ़िक्शन क़िताब ‘ए लॉन्ग वे होम’ पर आधारित है. ये क़िताब एक 5 साल के बच्चे के बारे में है, जो अपनी फ़ैमिली से अलग हो जाता है, एक अनाथालय आश्रम उसे गोद ले लेता है और फिर उसे तास्मानिया में रह रही एक फ़ैमिली अडॉप्ट कर लेती है. ये मूवी दिखाती है कि बड़े होने पर वो कैसे अपने परिवार को ढूंढने की कोशिश करता है. इसमें इस बच्चे के बचपन के सीन कोलकाता में शूट किए गए हैं.  

ft

7- द क्यूरियस केस ऑफ़ बेंजामिन बटन (The Curious Case Of Benjamin Button)

इस मूवी में बेंजामिन बटन्स का क़िरदार ब्रैड पिट ने निभाया है. जब बेंजामिन एज रिवर्स प्रोसेस से गुज़र रहा होता है, तब मूवी के कुछ सीन वाराणसी में शूट हुए हैं.

mubi

8- ईट प्रे लव (Eat Pray Love)

इस मूवी में जूलिया रॉबर्ट्स हैं, जो ख़ुद को डिस्कवर कर रही हैं. इस मूवी का एक-चौथाई हिस्सा भारत में शूट किया गया है. जब जूलिया आश्रम ख़ुद को ढूंढने जाती हैं, वो हिस्सा ज़्यादातर दिल्ली और पटौदी में शूट हुआ है.

breathedreamgo

ये भी पढ़ें: फ़िल्म ‘पठान’ की इन 8 ख़ूबसूरत देशों में हुई है शूटिंग, ट्रैवलर्स अपनी बकेट लिस्ट में ज़रूर कर लें शामिल

9- लाइफ़ ऑफ़ पाई (Life Of Pi)

इरफ़ान ख़ान और तबू स्टारर इस मूवी की शूटिंग भारत के कई जगहों में हुई थी. इसमें पुडूचेरी और केरल भी शामिल हैं.

npr

10- द दार्जिलिंग लिमिटेड (The Darjeeling Limited)

इस मूवी को वेस एंडरसन ने डायरेक्ट किया है. इसे राजस्थान के जोधपुर के कुछ हिस्सों में शूट किया गया है. इसमें ओवेन विल्सन और एड्रीएन ब्रोडी हैं.

offscreen

11- ए माइटी हार्ट (A Mighty Heart)

फ़िल्म में एंजेलिना जोली ने पत्रकार डेनियल पर्ल की विधवा मैरिएन पर्ल की भूमिका निभाई थी, जिसे अल कायदा ने अगवा कर मार डाला था. हालांकि, मूवी का बैकग्राउंड पाकिस्तान रखा गया था, लेकिन इसे पुणे और मुंबई में शूट किया गया था.

imdb

12- आउटसोर्स (Outsourced)

इस मूवी को मुंबई के ज़्यादातर हिस्सों में शूट किया गया था. ये मूवी एक विदेशी के बारे में है, जिसे भारत भेजा जाता है और उसे भारतीय लड़की से प्यार हो जाता है.  

rogerebert

13- द बेस्ट एग्ज़ोटिक मैरीगोल्ड होटल (The Best Exotic Marigold Hotel)

जूडी डेंच, मैगी स्मिथ और देव पटेल स्टारर इस मूवी के कई सीन्स की शूटिंग जयपुर और उदयपुर में हुई थी. ये मूवी कुछ रिटायर हुए ब्रिटिशर्स की है, जो वेकेशन के लिए भारत आते हैं.

themreporter

14- द नेमसेक (The Namesake)

ये मूवी इसी नाम की बुक पर आधारित है, जिसे झुम्पा लाहिरी ने लिखा है. इसकी डायरेक्टर मीरा नायर हैं. इसमें तबू और इरफ़ान ख़ान लीड रोल में हैं. मूवी की शूटिंग कोलकाता में हुई है.

scroll

15- ज़ीरो डार्क थर्टी (Zero Dark Thirty)

इस फ़िल्म के कुछ हिस्से चंडीगढ़ में शूट हुए हैं, लेकिन इसकी लोकेशन लाहौर और एबटाबाद के जैसी दिखने के लिए डिज़ाइन की गई थी. ये नाटकीय रूप से ओसामा बिन लादेन की ख़ोज पर आधारित थी. चंडीगढ़ में इसकी शूटिंग लोकेशंस पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज की प्रिमाइस और DAV कॉलेज की कैंटीन थी.

indiatimes

16- औक्टोपुस्सी (Octopussy)

1983 की इस जेम्स बॉन्ड फ़िल्म में ऐसे कई सीन हैं, जिसकी शूटिंग भारत में हुई है. ज़्यादातर मूवी की शूटिंग उन महलों में हुई, जो उदयपुर के बाहर थे.

scroll

17- जॉब्स (Jobs)

एशटन कुल्चर इस मूवी में स्टीव जॉब्स बने हैं. इस मूवी की शूटिंग दिल्ली और वृन्दावन में हुई थी.

news18

18- द बॉर्न सुप्रीमेसी (The Bourne Supremacy)

इस स्पाई फ़िल्म सीरीज़ में मैट डैमोन ने मुख्य भूमिका निभाई है. इसकी शूटिंग गोवा में हुई है.

india