एक ही दिन के लिए Mother’s Day क्यों? हर साल ये ही सवाल पूछा जाता है कि सिर्फ़ एक ही दिन काफ़ी है मां को स्पेशल फ़ील करवाने के लिए? लेकिन अगर मां को Pamper करने के लिए एक दिन और मिल जाए, तो इसमें बुरा क्या है, है न?
Mother’s Day पर हमारे साथ-साथ बॉलीवुड के कई Celebs ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपनी Mothers को विश किया. चलिए देखते हैं, किसने क्या कहा:
1. करन जोहर
I have the privilege of being a mother in my lifetime…#happymothersday
— Karan Johar (@karanjohar) May 14, 2017
हाल ही में Parent बने, डायरेक्टर करन जोहर ने Tweet करते हुए कहा कि वो लकी हैं, उन्हें मां और पिता, दोनों बनने का सौभाग्य मिला.
2. अनुष्का शर्मा
अनुष्का ने एक ख़ूबसूरत सा पोस्ट लिखते हुए अपनी मां को हर परिस्थिति में उनका साथ देने के लिए थैंक्स कहा. स्कूल के Annual Function से लेकर उनके शुरुआती मॉडलिंग डेज़ में उनके लिए छोटी-छोटी चीज़ें करने के लिए अनुष्का ने अपनी मां का थैंक्स कहा.
3. कटरीना कैफ़
कटरीना ने लिखा कि अपनी मां के साथ उनकी सबसे प्यारी याद है, उनके साथ बचपन में डांस करना.
4. सोनाक्षी सिन्हा
अपनी मां को ‘The Love of My Life’ लिख कर Mother’s Day विश करने वाली सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी मां, पूनम सिन्हा की जो फ़ोटो डाली थी, उसमें वो बिलकुल रेट्रो सोनाक्षी लग रही हैं.
5. सोनम कपूर
सोनम ने Mark Twain के Quote को लिखते हुए कहा कि मेरी मम्मी ने मुझे ख़ूब झेला है, पर मुझे लगता है उन्हें बहुत मज़ा आया होगा.
6. श्रद्धा कपूर
श्रद्धा ने अपनी बचपन की फ़ोटो डालते हुए अपनी बेस्ट फ्रेंड, अपनी मां को थैंक्स कहा.
7. वरुण धवन
वरुण अपने बिज़ी Schedule की वजह से अपनी मां के साथ ज़्यादा टाइम स्पेंड नहीं कर पाते लेकिन उनके साथ 5 मिनट भी उनका दिन बना देते हैं.
8. सिद्धार्थ मल्होत्रा
सिद्धार्थ ने अपने और अपने भाई की एक क्यूट सी फ़ोटो डालते हुए लिखा कि जब भी हम खाना खाने से पहले नहाने से मना करते हैं, तो मम्मी कुछ इस तरह समझाती है.
9. दिशा पतानी
धोनी की लाइफ़ पर बनी फ़िल्म से हिट हुई दिशा ने अपनी मम्मी के साथ एक सेल्फ़ी डालते हुए उन्हें हर चीज़ के लिए थैंक्स कहा.
10. बिपाशा बासु
बिप्स ने अपनी मां को हर समय उनकी मदद करने के लिए धन्यवाद कहा.
11. आलिया भट्ट
आलिया ने अपनी मम्मी के साथ अपनी एक क्यूट फ़ोटो डालते हुए लिखा कि मुझे सब कुछ अपनी मम्मी से मिला है.
12. प्रियंका चोपड़ा
I aspire to be even little like her @chopramm5 happy Mother’s Day to all moms and maybe and should be and I want to b n soon to be moms.. ❤️ pic.twitter.com/gPaPiVquAf
— PRIYANKA (@priyankachopra) May 14, 2017
प्रियंका का Mother’s Day Tweet बहुत ख़ास था. PC ने अपनी मां से प्रेरणा लेते हुए कहा कि वो अगर थोड़ा बहुत भी उनके जैसी बन जायें, तो ये उनका सौभाग्य होगा. प्रियंका ने अपने Tweet में बाकी सारी मुम्मियों को भी विश किया.
13. दीपिका पादुकोण
दीपिका ने अपना मेसेज शॉर्ट एंड स्वीट रखा, ‘लव यू मां’.
Celebs हों या आम लोग, मां सबके दिल के करीब होती है. है न?