कोरोनावायरस के कारण इस बार लोगों ने Halloween क्लब में नहीं, बल्कि घर पर सेलिब्रेट किया. सेलिब्रेशन Halloween का था. ऐसे में भला हमारे बॉलीवुड सितारे कैसे पीछे रहते. महामारी के दौर में भी बॉलीवुड सितारों ने घर में की गई Halloween पार्टी में कोई क़सर नहीं छोड़ी. किसी ने बेहतरीन मेकअप से इस सेलिब्रेशन में जान डाली, तो किसी धमाकेदार ड्रेसअप से.
आइये देखते हैं कि बॉलीवुड ने इस फ़ेस्टिवल को कैसे सेलिब्रेट किया?
1. सोनम कपूर ने Marilyn Monroe का लुक अपना कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.
2. सुहाना ख़ान का ड्रेसअप Ariana Grande की तरह था और उसमें काफ़ी सही दिखी.
3. डरो मत ये अपनी देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा हैं.
4. भूमि पेडनेकर कैसी लग रही हैं?
5. शिल्पा शेट्टी को भेड़िये के रूप में देख कर हंसी आना लाज़मी है.
6. ख़ास मौके पर प्रीति ज़िंटा ने फे़समास्क वाली फ़ोटो शेयर की.
ADVERTISEMENT
7. इन तीनों ने मैचिंग नाइटसूट में ही पार्टी सेलिब्रेट कर ली.
8. नेहा धूपिया की बेटी मेहर ने भी Halloween 2020 में हिस्सा लिया.
9. करीना कपूर ख़ान के घर का सीन
10. इरा क्या लुक दे रही हैं!
ADVERTISEMENT
अच्छा अब आप बताओ आपकी हैलोवीन पार्टी कैसी रही और इनमें से सबसे अच्छा लुक किसका था?
आपके लिए टॉप स्टोरीज़