‘बापू जमींदार’, ‘लादेन’, ‘निकले करंट’, ‘जोड़ी तेरी-मेरी…’ ये वो पंजाबी गाने हैं, जो हर पार्टी में सुनाई देते हैं. इन्हें गाया है, पंजाबी सिंगर-एक्टर जस्सी गिल ने. इनकी आवाज़ में ग़ज़ब का टैलेंट है तभी, तो जस्सी आज एक वर्ल्ड फ़ेमस एक्टर-सिंगर हैं. इन्होंने बॉलीवुड में भी काम किया है. पर इनका सफ़र भी काफ़ी कठिन रहा है, इन्होंने भी अपनी लाइफ़ में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं.
आइए जानते हैं जस्सी गिल की संघर्षभरी कहानी इन्हीं की ज़ुबानी, जिसे इन्होंने ह्म्यूमन्स ऑफ़ बॉम्बे के साथ शेयर किया है.
‘मैं शुरू से ही एक छोटे शहर का पंजाबी मुंडा रहा हूं, जिसके छोटे से सपने थे -परिवार के लिए कमाना और उनका ख़्याल रखना. मैंने भी इसे स्वीकार कर लिया था. लेकिन मैं पढ़ने-लिखने में उतना तेज़ नहीं था, जितनी मेरी तीनों बहनें थीं.’
टैक्सी ड्राइवर बनना चाहते थे कभी
‘इसलिए मैं वो करने की सोचने लगा, जो पंजाब में रहने वाला लगभग हर युवक का सपना होता है -कनाडा जाना और एक ड्राइवर बनना. इसके लिए मुझे बारहवीं पास कर कॉलेज जाना था. मेरे लिए ये आसान नहीं था. मुझे पता था कि पास होने के लिए मुझे दोगुनी मेहनत करनी होगी.’
म्यूज़िक ने बदल दी ज़िंदगी
‘अच्छी बात ये रही है कि मुझे म्यूज़िक को बतौर सब्जेक्ट चुनने का मौका मिला. मैं जानता था इससे मेरा काम कुछ आसान हो जाएगा. ये म्यूज़िक की तरफ मेरा पहला कदम था. म्यूज़िक ने मुझे ख़ुद को तलाशने का मौक़ा दिया.’
‘म्यूज़िक बनाने और सीखने के दौरान मैं अपनी सारी परेशानियां भूल जाता था. इसलिए मैंने कॉलेज से ही अलग-अलग तरह के म्यूज़िक कॉम्पिटिशन्स में हिस्सा लेना शुरू कर दिया. मैं एक समय में एक ही ट्यून बनाने पर फ़ोकस करता था.’
‘लोगों को मेरे गाने पसंद आने लगे. मेरे घरवालों ने भी मुझे सपोर्ट किया, ये मेरे लिए किसी सरप्राइज़ से कम नहीं था. इसके बाद मैं म्यूज़िक को गंभीरता से लेने लगा. फिर वो दिन आया जिसने मेरी दुनिया ही बदल दी.’
मां ने दिए थे पहली एलबम के लिए पैसे
‘एक दिन मेरी मां कुछ पैसे लेकर आई और कहा कि मैं अपनी ख़ुद की एलबम बना लूं. ये वो पैसे थे जिन्हें उन्होंने एक-एक कर मेरे बचपन से लेकर अब तक जोड़ कर इकट्ठा किए थे. मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा था, पर मां ने मुझे अपना सपना पूरा करने के लिए दे दिए.’
‘बहुत जल्द मेरी पहली एलबम रिलीज़ हुई और ये हिट भी रही. मेरे गाने हर जगह सुनाई दे रहे थे. मुझे लगा की मेरा सपना पूरा हो गया, लेकिन नियती ने शायद मेरे लिए कुछ और ही सोच रखा था.’
एक ठग ने बनाया अपना शिकार
‘मुझे एक आदमी ने इंडस्ट्री में बड़ा ब्रेक देने और नए कॉन्टैक्ट देने के एवज में ठग लिया. उस दिन मुझे लगा कि मेरे सारे सपने चकनाचूर हो गए. लेकिन मेरी मां ने मुझे हारने नहीं दिया. उन्हें मुझ पर पूरा विश्वास था.’
‘इसलिए मां ने मुझे अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए विदेश भेज दिया. मैंने वहां ख़ूब मेहनत की. लोगों की कार्स साफ़ कीं और एक-एक पैसा जोड़ा ताकि मैं फिर से एक शुरूआत कर सकूं.’
एक बार फिर की शुरूआत
‘इस बार मेरी एलबम पहले से भी ज़्यादा सफ़ल रही. मैं फिर से अपने सपने को पूरा करने की राह पर आ गया था. मेरा वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया और मुझे एक बड़े प्रोड्यूसर का कॉल आया. उन्होंने मुझे पहला ब्रेक दिया और आज मुझे इंडस्ट्री में काम करते हुए पूरे 6 साल हो गए हैं.’
‘एक साधराण सा लड़का जो टैक्सी ड्राइवर बनने का ख़्वाब देखता था से लेकर एक सिंगर जिसके सभी गाने हिट होते हैं, यहां तक का सफ़र बहुत ही कठिन था. लेकिन मेरे हौसले ने मुझे यहां तक पहुंचा दिया और मेरा विश्वास कीजिए ये तो बस शुरुआत है.’
हैं न इंस्पॉयरिंग जस्सी गिल की कहानी?