कहते हैं ताड़ने वाले क़यामत की नज़र रखते हैं. मगर आप उनमें से एक हैं या नहीं, ये कैसे पता चलेगा? चल जाएगा, हम करेंगे मदद. उसके लिए बस आपको एक Optical Illusion वाली तस्वीर पर अपने मस्त-मस्त दो नैन गड़ाने हैं और उनमें छिपे जानवरों को खोज निकालना है.
अब तस्वीर क्या है साहब, पेड़ और उसकी शाखाएं हैं. पहली नज़र में देखने में तो यही लगेगा. मगर ऑप्टिकल इल्यूज़न का असली खेल यहीं पर है. क्योंकि, हक़ीक़त में इन्हीं के बीच एक-दो नहीं, बल्क़ि 8 जानवर छिपे हैं.
तो चलिए तैयार हो जाइए, शुरू करते हैं इन छिपे हुए जानवरों को खोजना.
क्या हुआ मिल गए सभी जानवर! अरे अरे, अभी भी नहीं मिले. कोई बात नहीं. आप तो हमारे अपने है तो कुछ मदद किए देते हैं. दरअसल, तस्वीर में जो 8 जानवर हैं, उनमें तीन बाईं ओर, दो बीच में और तीन दाईं ओर हैं. चलिए, एक बार और कोशिश कर लीजिए.
ख़ैर, जिनको अभी भी नहीं मिले, वो जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
ये भी पढ़ें: Optical Illusion: चाहे कितना तुर्रम खां बन लो, मगर इस तस्वीर में छिपे 10 जानवर खोज न पाओगे
आप कितने जानवर ढूंढने में सफ़ल रहे? कमंट्स में बताएं.