इंटरनेट गज़ब चीज़ है. आपमें अगर टैलेंट है तो इंटरनेट आपको हुनर दिखाने का मौका दे ही देगा. ऐसे ही एक टैलेंटेड आर्टिस्ट हैं जिनका नाम है Gergely Dudás. ये अपनी Drawing का कमाल दिखा के बड़े मज़ेदार Puzzles बनाते हैं. वैसे ये Puzzles बच्चों के लिए होते हैं लेकिन बड़ों को इन्हें हल करने में बहुत परेशानी होती है.
देखते हैं आप इन Puzzles को Solve कर पाते हैं या नहीं. बस बन जाइये जासूस और लग जाइये काम पर.
1. इस मैदान में जानवरों के बीच घूमती मधुमक्खी को खोज सकते हैं आप?
जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
2. इन ढेर सारी मशरूम के बीच छुपा है एक चूहा, खोजिये ज़रा
जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
3. किस खरगोश का जुड़वा भाई नहीं है?
जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
4. इन सारे पांडा के बीच एक फुटबॉल भी है, बताइये कहां
जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
5. यहां बहुत सारी Ice Cream हैं लेकिन इनके बीच में Lollypop छुपी हुई है, खोजिये खोजिये
जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
6. इन 25 Tigers में से एक का जुड़वा भाई नहीं है, बताइये तो किसका
जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
7. इन Bags के बीच में छुपा हुआ Card तो खोजिये
जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
8. बिल्लियों के बीच छुपे लम्बे कान वाले खरगोश कहां है ज़रा मालूम करिये
जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
9. इस क्यूट से चमगादड़ों के बीच एक बिल्ली छुपी हुई है, खोजिये तो कहां
जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
10. ये वाला बहुत प्यारा है, आपको इन हाथियों के बीच एक दिल खोजना है
जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
सारी तस्वीरें आर्टिस्ट Gergely Dudás ने बनायी हैं. आप आर्टिस्ट के ब्लॉग thedudolf पर और भी ऐसे Puzzles देख सकते हैं साथ ही आर्टिस्ट को Instagram में Follow भी कर सकते हैं.
इस Puzzle में आप कितनी चीज़ें खोज पाएं हमें Comment करके ज़रूर बताइयेगा.
Source: Brightside