अगर कोई आपका फ़ेवरेट गाना पूछे, तो हो सकता है कि बताने के साथ-साथ तुरंत आप उसे गुनगुनाने भी लगें. अपने पसंदीदा गाने के तो आपको शायद लिरिक्स भी अच्छी तरह याद होंगे.
लेकिन कुछ गाने ऐसे होते हैं जो बस यहां-वहां से सुनकर आपकी ज़ुबान पर चढ़ जाते हैं और इनमें से कई गाने तो ऐसे भी होते हैं जिनमें आपको शायद कुछ ही शब्द याद होंगे. ये शब्द इन गानों में इतनी बार आते हैं कि अपने-आप ही आपकी ज़ुबान पर चढ़ जाते हैं.
इन गानों को आपने गुनगुनाया तो खूब होगा, लेकिन इनमें बार-बार आने वाले इन शब्दों को गिनने का अगर आपको चैलेंज दे दिया जाए तो? चौंकिए मत. हम आपको ऐसा कोई चैलेंज नहीं दे रहे हैं. बस, आपको बता रहे हैं कि जिन गानों में लिरिक्स के नाम पर आपको बस ये कुछ शब्द ही याद रहते हैं, वे शब्द इन गानों में कई-कई बार आते हैं.