बॉलीवुड सेलेब्स(Bollywood Celebs) फ़िल्मों के ज़रिये ख़ूब पैसा कमाते हैं. उनकी फ़ैन फ़ॉलोइंग इनती होती है कि प्रोड्यूसर्स उन्हें मुंह मांगी रकम दे देते हैं. मगर एक और ज़रिया है इनकी कमाई का वो है विज्ञापन(Advertisement). बॉलीवुड स्टार्स चंद सेकेंड की एड कर करोड़ों रुपये कमा लेते हैं. 


चलिए आज जानते हैं कि हम सबके चहेते सुपरस्टार्स एक विज्ञापन के लिए कितनी फ़ीस वसूलते हैं और फिर हमें उस चीज़ को ख़रीदने को कहते हैं.

ये भी पढ़ें: इन 20 बॉलीवुड फ़िल्मों को देखने के बाद कभी नहीं कहोगे कि बॉलीवुड में सिर्फ़ मसाला मूवीज़ ही बनती हैं 

1. अक्षय कुमार(Akshay Kumar) 

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय हाल ही में एक पान मसाला का एड कर विवादों में घिर गए थे. इसके बाद उन्होंने उस विज्ञापन से कन्नी काट ली. वो एक कमर्शियल एड के 8 से 10 करोड़ रुपये फ़ीस लेते हैं.

bollywoodhungama

2. आयुष्मान खु़राना(Ayushmaan Khurrana) 

सर्फ़ से लेकर चॉकलेट तक सब बेचने में आगे हैं आयुष्मान खु़राना. इनकी एक विज्ञापन की फ़ीस भी तगड़ी है. आयुष्मान 1 से 5 करोड़ रुपये लेकर आपके प्रोडक्ट का प्रचार करने को तैयार हो जाएंगे.

gulabigangofficial

3. अजय देवगन(Ajay Devgn) 

हाजमोला और एक पान मसाले की एड में दिखते हैं अजय देवगन. ये एक विज्ञापन के लिए 1-5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.

iphonewallpaperworld

4. दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) 

बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेस में से एक दीपिका पादुकोण भी कई विज्ञापनों में दिखाई देती हैं. इनकी फ़ीस 7 से 10 करोड़ रुपये है.

vogue

5. सलमान ख़ान(Salman Khan) 

पान मसाला से लेकर Pepsi तक सबका एड करते हैं सलमान ख़ान. इन्हें एक विज्ञापन में कास्ट करने के लिए आपको 4 से 10 करोड़ रुपये देने होंगे. 

garhwalpost

6. कटरीना कैफ़(Katrina Kaif) 

Lenskart, Tropicana, Slice जैसे ब्रैंड्स की एड करती हैं कटरीना कैफ़. इनकी फ़ीस भी बहुत हाई-फ़ाई है, ये एक विज्ञापन के 1 से 3 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.

masala

7. अनुष्का शर्मा(Anushka Sharma) 

किसी इवेंट में जाने के लिए 50 लाख रुपये चार्ज करती हैं अनुष्का शर्मा. अगर आपको उनसे कोई विज्ञापन करवाना है तो आपको 7 से 8 करोड़ रुपये ख़र्च करने होंगे.

siasat

8. आलिया भट्ट(Alia Bhatt) 

आलिया भट्ट Frooti, Sunfeast, Flipkart, Lays जैसे ब्रैंड्स का विज्ञापन कर चुकी हैं. इनकी एक एड की फ़ीस 1 से 3 करोड़ रुपये है. 

vogue

Advertisement 

9. शाहरुख़ ख़ान(Shah Rukh Khan) 

Byju’s, BigBasket, Hyundai, Frooti जैसे ब्रैंड्स का प्रचार कर चुके हैं शाहरुख़ ख़ान. ये एक विज्ञापन के 5.5 से ₹10 करोड़ रुपये लेते हैं. किसी इवेंट के लिए ये 2 करोड़ रुपये लेते हैं. 

amazonaws

10. सनी लिओन(Sunny Leone) 

एक्ट्रेस सनी लिओन किसी इवेंट में जाने के लिए क़रीब 15-25 लाख रुपये चार्ज करती हैं. इसके अलावा कमर्शियल एड के लिए वो 50-60 लाख रुपये फ़ीस लेती हैं.

amazonaws

11. ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan) 

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन कोल्ड ड्रिंक से लेकर फ़ोन तक सब बेच डालते हैं. उनके एक विज्ञापन की फ़ीस 5 करोड़ रुपये से अधिक होती है. किसी भी इवेंट के लिए ये 2 करोड़ रुपये लेते हैं. 

bollywoodhungama

12. विक्की कौशल(Vicky Kaushal) 

फ़ोन से लेकर कपड़े तक सबके लिए विज्ञापन करते हैं बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल. इनकी एक एड की फ़ीस 1-5 करोड़ रुपये होती है.

indianexpress

इनकी फ़ीस के बारे में जानकर मुंह खुला का खुला रह गया ना?