बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं. जॉन के करियर की शुरुआत मॉडलिंग से हुई थी. इसके बाद साल 2003 में महेश भट्ट ने उन्हें 'जिस्म' फ़िल्म में काम करने का मौका दिया. इस फ़िल्म के ज़रिये बॉलीवुड में कदम रखने वाले जॉन आज एक बेहतरीन अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं. मॉडल टैग के कारण जॉन ने इंडस्ट्री में पैर ज़माने के लिये काफ़ी मेहनत की है. यही वजह है कि पिछले कुछ समय से उन्होंने चैलेंजिंग किरदारों के ज़रिये दर्शकों का ख़ूब मनोरंजन किया है.

जॉन अब्राहम की पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि देशभक्ति वाली फ़िल्में करके वो अब अक्षय कुमार को भी टक्कर देने लगे हैं.
आप जॉन अब्राहम के कितने बड़े वाले फ़ैन हैं ज़रा उन से जुड़े इन सवालों के जवाब देकर बताइये-
1. जॉन का जन्म किस साल में हुआ है?

2. किस फ़िल्म के लिये जॉन को 'फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड' दिया गया था?

3. जॉन ने पहली फ़िल्म कौन सी प्रोड्यूस की थी?

4. जॉन ने किस विषय में बैचलर डिग्री हासिल की है?

5. धूम फ़िल्म में जॉन के कैरेक्टर का क्या नाम था?

6. इनमें से किस फ़िल्म में जॉन बतौर गेस्ट नज़र आये थे?

7. जॉन का जन्म कहां हुआ था?

8. फ़िल्म 'गरम मसाला' में जॉन का रोल क्या था?

कितना स्कोर किया?
Result